MI vs PBKS Highlights: IPL 2025 का 69वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब ने मुंबई को हराकर प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गई है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। जो उनके लिए काफी अच्छा साबित हुआ। पहले बैटिंग करने आई मुंबई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 184 रन बना पाई। मुंबई ने पंजाब को 185 रन का टारगेट दिया।