Get App

PBKS Vs MI Weather: अहमदाबाद में बारिश डालेगी पंजाब और मुंबई के मैच में खलल? मैच से पहले जानें कैसा होगा मौसम

PBKS Vs MI Weather: आईपीएल 2025 का क्वालीफायर-2 मुकाबला पंजाब किंग्स को मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब और मुंबई के बीच खेले जाने वाला ये मैच दोनों टीमों के लिए मैच करो या मरो का है। मैच से पहले जानें कैसी है अहमदाबाद की पिच और क्या बारिश इस महामुकाबले में खलल डाल सकती है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड May 31, 2025 पर 8:16 PM
PBKS Vs MI Weather: अहमदाबाद में बारिश डालेगी पंजाब और मुंबई के मैच में खलल? मैच से पहले जानें कैसा होगा मौसम
PBKS vs MI: आईपीएल 2025 का क्वालीफायर-2 मुकाबला पंजाब किंग्स को मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा

PBKS Vs MI Weather: अब कुछ ही दिनों में आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले के लिए एक टीम फाइनल हो चुकी है वहीं दूसरी टीम कौन सी होगी इसका फैसला कल 1 जून को हो जाएगा। रविवार को क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स को मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी, जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो फाइनल में अपनी जगह बना लेगी।

पहले क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हारने के बाद श्रेयस अय्यर की टीम के सामने अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम की चुनौती है। ये मैच करो या मरो जैसा है, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मैच से पहले जानें कैसी है अहमदाबाद की पिच और क्या मौसम डालेगा इस महामुकाबले में खलल

कैसी है अहमदाबाद की पिच

आईपीएल का क्वालीफायर 2 और फाइनल दोनों अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे, जहां की पिच अब पहले जैसी बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रही। इस मैदान पर पहली पारी में औसतन 173 रन बनते हैं। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, जबकि मैच के बाद के हिस्से में स्पिनर्स भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही, रात के समय ओस गिरने की संभावना है, इसलिए टॉस जीतना यहां काफी फायदेमंद हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें