Get App

RCB vs CSK Highlights: आखिरी ओवर के रोमांच में हारी धोनी की टीम, आरसीबी ने इस तरह अपने नाम किया मुकाबला

RCB vs CSK Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस जीत के साथ 16 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई। यह बेंगलुरु की लगातार चौथी जीत है। जबकि प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी चेन्नई ने लगातार चौथा मैच गंवाया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में 214 रन का टारगेट चेज कर रही चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन ही बना सकी। रवींद्र जडेजा 77 रन बनाकर नाबाद लौटे। जबकि आयुष म्हात्रे ने 94 रनों की पारी खेली। लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट हासिल किया।

Ankita Pandeyअपडेटेड May 03, 2025 पर 11:52 PM
RCB vs CSK Highlights: आखिरी ओवर के रोमांच में हारी धोनी की टीम, आरसीबी ने इस तरह अपने नाम किया मुकाबला
RCB vs CSK Highlights: आरसीबी ने चेन्नई को हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पहुंच गई है

RCB vs CSK Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शनिवार को आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकबाले को मात्र 2 रन से आरसीबी ने अपने नाम किया। आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 16 रनों की रन की जरुरत थी, पर यश दयाल की शानदार गेंदबाजी ने धोनी की टीम को इस ओवर में 13 रन पर ही रोक दिया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस हारकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 213 रन बनाए। विराट कोहली ने 62 और शेफर्ड ने 54 रन बनाए। वहीं टारगेट की पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। इस तरह उन्हें मात्र दो रनों से मैच गंवाना पड़ा। बेंगलुरु ने चेन्नई को इस सीजन के दोनों मैच में हराया।

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इस जीत के साथ 16 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई। यह बेंगलुरु की लगातार चौथी जीत है। जबकि प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी चेन्नई ने लगातार चौथा मैच गंवाया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में 214 रन का टारगेट चेज कर रही चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन ही बना सकी। रवींद्र जडेजा 45 बॉल पर 77 रन बनाकर नाबाद लौटे। जबकि आयुष म्हात्रे ने 48 बॉल पर 94 रनों की पारी खेली। लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट हासिल किया।

आखिरी ओवर का रोमांच

दूसरी पारी के 17वें ओवर में चेन्नई ने लगातार दो बॉल पर विकेट गंवाए। लुंगी एनगिडी ने आयुष म्हात्रे (94 रन) और डेवाल्ड ब्रेविस (शून्य) को लगातार बॉल पर आउट किया। उन्होंने सैम करन (5 रन) को भी पवेलियन भेजा। इन दो विकेट के बाद ये मैच आरसीबी की ओर झुक गया। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए। इस ओवर को आरसीबी की ओर से तेज गेंदबाज यश दयाल करने आए। यश दयाल ने पहली गेंद पर दो रन दिया, वहीं दूसरी गेंद पर उन्होंने धोनी को आउट कर दिया। तीसरी गेंद पर बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने छक्का जड़ दिया, जो नो बॉल भी रहा। वहीं चौथे और पांचवे गेंद पर एक रन बना। वहीं अंतिम गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए चार रनों की जरुरत थी पर शिवम दुबे एक रन ही बनाए पाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें