RCB vs KKR Weather: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोंमाच आज से एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। 9 मई को आईपीएल 2025 को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया था। आज से टूनामेंट की दूबारा से शुरुआत हो रही है। आज का मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच बेगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच जीतना जरूरी है। जहां बेंगलुरु की टीम चाहेगी कि वो ब्रेक के बाद भी अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं कोलकाता के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा होगा।