Get App

RCB vs KKR Weather: क्या बारिश डालेगी आरसीबी और केकेआर के मैच में खलल? जानें कैसा है बेंगलुरु का मौसम

RCB vs KKR Weather: आज का मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच बेगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच जीतना जरूरी है। वहीं वेदर रिपोर्ट के मुताबिक इस मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है। आइए जानते हैं कैसा है बेंगलुरु का मौसम

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड May 17, 2025 पर 2:58 PM
RCB vs KKR Weather: क्या बारिश डालेगी आरसीबी और केकेआर के मैच में खलल? जानें कैसा है बेंगलुरु का मौसम
RCB vs KKR: आरसीबी और केकेआर मैच के दौरान कैसा होगा बेंगलुरु का मौसम

RCB vs KKR Weather: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोंमाच आज से एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। 9 मई को आईपीएल 2025 को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया था। आज से टूनामेंट की दूबारा से शुरुआत हो रही है। आज का मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच बेगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच जीतना जरूरी है। जहां बेंगलुरु की टीम चाहेगी कि वो ब्रेक के बाद भी अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं कोलकाता के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा होगा।

अगर कोलकाता को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो उसे बाकी के सभी मैच जीतने होंगे। वहीं इस मैच में को लेकर बड़ा खबर आ रही है की इस मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है। आइए जानते हैं कैसा होगा बेंगलुरु का मौसम

आज हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक बेंगलुरु में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। वहीं 15 मई को चिन्नास्वामी स्टेडियम पूरी तरह भीग गया था और मैदान जलभराव की स्थिति में आ गया था। शनिवार 17 मई को भी बेंगलुरु में गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। आरसीबी और केकेआर के बीच होने वाला मैच पूरा हो पाएगा या नहीं इसके बारे में अभी संदेह बना हुआ है। मौसम विभाग ने दोपहर और शाम के वक्त तेज आंधी और तूफान की चेतावनी दी है, जिससे मैच में खलल पड़ सकती है। इस दौरान बेंगलुरू का तापमान दिन में करीब 31 डिग्री सेल्सियस और रात में 21 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। मैच के दौरान बारिश खेल में रुकावट डाल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें