RCB vs PBKS Pitch Report: आईपीएल के इस सीजन का आधा सफर पूरा हो चुका है। टूर्नामेंट अब अपने प्लेऑफ की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 30 दिनों से जारी आईपीएल के इस सीजन में फैंल को अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ये मुकाबला 20 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे मुल्लांपुर के न्यू PCA स्टेडियम में खेला जाएगा। ये पंजाब का होम ग्राउंड स्टेडियम है। दोनों टीमों के बीच ये इस सीजन का दूसरा मुकाबला है। इससे पहले बीते शुक्रवार को दोनों टीमें बेंगलुरु के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में भीड़ी थीं, जिसमें पंजाब ने जीत दर्ज की थी।