Get App

RR vs PBKS IPL 2025: प्लेऑफ में अपनी जगह मजबूत करने उतरेगी पंजाब, राजस्थान से होगा मुकाबला, मैच से पहले जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

RR vs PBKS Pitch Report: आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। यह मुकाबला 18 मई को शाम 3.30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले जानते हैं PBKS या RR में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड May 18, 2025 पर 8:00 AM
RR vs PBKS IPL 2025: प्लेऑफ में अपनी जगह मजबूत करने उतरेगी पंजाब, राजस्थान से होगा मुकाबला, मैच से पहले जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
PBKS vs RR: आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा

RR vs PBKS Pitch Report: : IPL 2025 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का एक बार फिर आगाज होने जा रहा है। 9 मई को आईपीएल 2025 को बीच में ही रोकना पड़ा था, वहीं अब 17 मई से ये सीजन फिर से शुरु होने जा रहा है । दुनिया के सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का कारवां अब अपने फाइनल की ओर भी तेजी से बढ़ रहा है। वहीं आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। यह मुकाबला 18 मई को शाम 3.30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। ये राजस्थान का होम ग्राउंड है।

बता दें कि इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी थी। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और उनके बाद सनराइजर्स हैदराबाद और फिर केकेआर की टीम दौड़ से बाहर हो चुकी है। राजस्थान ने 12 मैचों में से सिर्फ 3 ही जीते हैं जबकि 9 मैच हारे हैं। वहीं पंजाब ने 11 में से 7 मैच जीते हैं, 15 अंकों के साथ वह प्वॉइंट्स टेबल में में तीसरे नंबर पर है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराकर श्रेयस अय्यर की टीम प्लेऑफ की टिकट कंफर्म करना चाहेगी।

तो चलिए मैच से पहले जानते हैं PBKS या RR में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें