RR vs PBKS Pitch Report: : IPL 2025 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का एक बार फिर आगाज होने जा रहा है। 9 मई को आईपीएल 2025 को बीच में ही रोकना पड़ा था, वहीं अब 17 मई से ये सीजन फिर से शुरु होने जा रहा है । दुनिया के सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का कारवां अब अपने फाइनल की ओर भी तेजी से बढ़ रहा है। वहीं आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। यह मुकाबला 18 मई को शाम 3.30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। ये राजस्थान का होम ग्राउंड है।