Shubman Gill: आईपीएल 2025 का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को गुजरात ने 38 रन से जीत दर्ज की। गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन में अब तक खेले 10 मैचों में से 7 में जीत के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के काफी करीब है। हालांकि इस मुकाबले में गुजरात की टीम की जीत से ज्यादा चर्चा शुभमन गिल की हो रही है। हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान गिल 2 बार अंपायर से बहस करते हुए नजर आए। मैच के बाद शुभमन गिल ने बताया की उनकी बहस क्यों हुई।