Get App

Shubman Gill: मैदान पर दो बार अंपायर से क्यों भिड़ गए शुभमन गिल? मैच के बाद कप्तान ने खुद बताई वजह

Shubman Gill: आईपीएल का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें गुजरात ने 38 रन से जीत दर्ज की। हालांकि, इस जीत से ज्यादा चर्चा कप्तान शुभमन गिल की हो रही है, जिन्होंने दो बार अंपायर से बहस की। मैच के बाद गिल ने बताया कि जब कोई खिलाड़ी पूरी मेहनत करता है, तो इमोशन्स बाहर आ जाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 03, 2025 पर 3:03 PM
Shubman Gill: मैदान पर दो बार अंपायर से क्यों भिड़ गए शुभमन गिल? मैच के बाद कप्तान ने खुद बताई वजह
Shubman Gill: गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल रन आउट होने के बाद चौथे अंपायर से भी बहस करते दिखे

Shubman Gill: आईपीएल 2025 का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को गुजरात ने 38 रन से जीत दर्ज की। गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन में अब तक खेले 10 मैचों में से 7 में जीत के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के काफी करीब है। हालांकि इस मुकाबले में गुजरात की टीम की जीत से ज्यादा चर्चा शुभमन गिल की हो रही है। हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान गिल 2 बार अंपायर से बहस करते हुए नजर आए। मैच के बाद शुभमन गिल ने बताया की उनकी बहस क्यों हुई।

मैच के बाद गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि, "मेरे और अंपायर के बीच थोड़ी चर्चा हुई। जब कोई खिलाड़ी मैदान पर अपनी पूरी मेहनत यानी 110% देता है, तो इमोशन्स अपने आप बाहर आ जाती हैं।" शुक्रवार को अहमदाबाद में हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान उनकी अंपायरों के साथ दो बार हुई जोरदार बातचीत चर्चा में रही।

क्यों हुई शुभमन गिल की बहस

गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल रन आउट होने के बाद चौथे अंपायर से भी बहस करते दिखे, क्योंकि स्क्रीन पर उनका आउट साफ नहीं दिख रहा था। इसके बाद दूसरी पारी के 14वें ओवर में जब हैदराबाद टीम रन चेज कर रही थी, तब अभिषेक शर्मा के पैर पर गेंद लगी। गुजरात के सभी खिलाड़ियों ने जोरदार LBW की अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने DRS लिया, लेकिन रीप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही थी। जब स्क्रीन पर फैसला आया, तो गुजरात के कप्तान शुभमन गिल खुश नहीं थे और उन्होंने अंपायर से बहस शुरू कर दी। उस समय अभिषेक शर्मा ने बीच में आकर गिल को शांत करने की कोशिश की। दोनों अंपायर गिल को शांत करने की कोशिश करते नजर आए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें