Vaibhav Suryavanshi: पिछले साल नवंबर में आईपील का मेगा ऑक्शन आयोजित किया गया था। इस ऑक्शन में कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगाकर फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल की। इसी मेगा ऑक्शन में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। उसके बाद से ही वैभव सूर्यवंशी का नाम चर्चा में बना हुआ है। हर कोई वैभव के आईपीएल डेब्यू का इंतजार कर रहा था। वहीं जब इस 14 साल के धाकड़ खिलाड़ी ने आईपीएल में डेब्यू किया तो उनका खेल देखकर हर कोई हैरान रह गया।