Get App

Vaibhav Suryavanshi: 'मेरे लिए मां केवल तीन घंटे सोती थी...' तूफानी शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी ने बताई अपने संघर्ष की कहानी

Vaibhav Suryavanshi: अपने डेब्यू मैच में वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ पारी खेली। वैभव ने मैदान पर आते ही पहली ही गेंद पर जोरदार छक्का मारा। अपने तीसरे ही आईपीएल मैच में वैभव सूर्यवंशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़ दिया। मैच के बाद वैभव ने बताया कि वह अपने क्रिकेट के सपने को पूरा कर सके इसके लिए उनके माता-पिता ने बहुत संघर्ष किया

Ankita Pandeyअपडेटेड Apr 29, 2025 पर 5:24 PM
Vaibhav Suryavanshi: 'मेरे लिए मां केवल तीन घंटे सोती थी...' तूफानी शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी ने बताई अपने संघर्ष की कहानी
Vaibhav Suryavanshi: मैच के बाद वैभव ने कहा मैं आज जो भी हूं, वो अपने मम्मी-पापा की वजह से हूं

Vaibhav Suryavanshi: पिछले साल नवंबर में आईपील का मेगा ऑक्शन आयोजित किया गया था। इस ऑक्शन में कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगाकर फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल की। इसी मेगा ऑक्शन में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। उसके बाद से ही वैभव सूर्यवंशी का नाम चर्चा में बना हुआ है। हर कोई वैभव के आईपीएल डेब्यू का इंतजार कर रहा था। वहीं जब इस 14 साल के धाकड़ खिलाड़ी ने आईपीएल में डेब्यू किया तो उनका खेल देखकर हर कोई हैरान रह गया।

वैभव के नाम आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड भी है। मैच के बाद वैभव ने अपने संघर्षों की कहानी शेयर करते हुए बताया, वह अपने क्रिकेट के सपने को पूरा कर सके इसके लिए उनके माता-पिता ने कई कष्ट उठाएं है।

माता-पिता को किया याद

वैभव ने आईपीएल को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मैं आज जो भी हूं, वो अपने माता-पिता की वजह से हूं। मेरी मम्मी रात 11 बजे सोने के बाद भी सुबह 2 बजे उठ जाती हैं, ताकि मेरी प्रैक्टिस के लिए सब तैयार कर सकें। वो सिर्फ तीन घंटे ही सो पाती हैं और फिर मेरे लिए खाना बनाती हैं। मेरे पापा ने तो मेरी मदद के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी। मेरे बड़े भाई अब घर का काम संभाल रहे हैं, घर किसी तरह चल रहा है, लेकिन पापा ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा।" वैभव ने कहा, "भगवान हमेशा मेहनत करने वालों को उनका फल जरूर देते हैं। आज जो भी सफलता मुझे मिल रही है, वो सब मेरे मम्मी-पापा की वजह से है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें