Get App

'मुझे वहां अपमानित...', पाकिस्तानी टीम के पूर्व कोच ने खोली मोहसिन नकवी की पोल, बताया क्यों छोड़ना पड़ा ये पद

जेसन गिलेस्पी ने गुरुवार (1 जनवरी) को इस बात को सिरे से नकार दिया है कि उन्हें भारत की टेस्ट टीम के कोच पद के लिए आवेदन करना चाहिए। गिलेस्पी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने दिसंबर में करीब आठ महीने तक पाकिस्तान पुरुष टेस्ट टीम के कोच के तौर पर काम किया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 01, 2026 पर 10:17 PM
'मुझे वहां अपमानित...', पाकिस्तानी टीम के पूर्व कोच ने खोली मोहसिन नकवी की पोल, बताया क्यों छोड़ना पड़ा ये पद
PCB के साथ कुछ मतभेदों के बाद गिलेस्पी ने अपने दो साल के कॉन्ट्रैक्ट से पहले ही इस्तीफा दे दिया था।

पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने PCB को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड और मोहसीन नकवी की पोल खोल कर रख दी है। सोशल मीडिया पर खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने किस वजह से पाकिस्तान की पुरुष टेस्ट टीम का कोच पद छोड़ा था। वहीं  जेसन गिलेस्पी ने टीम इंडिया के कोच बनने को लेकर भी बड़ी बात कही है।

PCB की खोली पोल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ कुछ मतभेदों के बाद गिलेस्पी ने अपने दो साल के कॉन्ट्रैक्ट से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। पाकिस्तान के हेड कोच पद से इस्तीफा देने को लेकर जेसन गिलेस्पी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि, "मैं पाकिस्तान टेस्ट टीम का कोच था. PCB ने मुझसे बात या फिर कोई सलाह लिए बिना हमारे वरिष्ठ सहायक कोच को निकाल दिया था। टीम का हेड कोच होते हुए मुझे यह स्थिति पूरी तरह अस्वीकार्य लगी। ऐसे कई अन्य विषय थे, जिसकी वजह से मुझे अपमानित होना पड़ा।"

टीम इंडिया के कोच पद पर भी रखी राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें