गौतम गंभीर इस समय भारत की टेस्ट टीम के कोच हैं, लेकिन उन पर दबाव बढ़ता जा रहा है। साल 2024 में नियुक्ति के बाद से उनकी कोचिंग में भारत ने जितने टेस्ट मैच जीते हैं, उससे ज्यादा हारे हैं। इसके अलावा, घरेलू मैदान पर दो बार क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है। एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका में भारत की निराशाजनक टेस्ट सीरीज़ हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अनौपचारिक तौर पर गंभीर के पूर्व टीममेट वीवीएस लक्ष्मण से रेड-बॉल टीम की कोचिंग को लेकर बात की थी। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि लक्ष्मण फिलहाल इस भूमिका में दिलचस्पी नहीं रखते। वे बेंगलुरु में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपने मौजूदा काम से संतुष्ट हैं।