भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब टी20 मैच खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था, जबकि वनडे सीरीज में भारत ने वापसी करते हुए 2-1 से जीत हासिल की है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया था। दोनों ही टीमें इस सीरीज को जीतने की पूरी कोशिश करेगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर सबकी नजरें होंगी।
