Get App

Jasprit Bumrah: इतिहास रचने से 1 विकेट दूर जसप्रीत बुमराह, तीनों फॉर्मेट में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बनेंगे

Jasprit Bumrah: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब 5 मैचों की टी20 मैच खेला जाएगा। पहला मुकाबला आज 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर सबकी नजरें होंगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 5:10 PM
Jasprit Bumrah: इतिहास रचने से 1 विकेट दूर जसप्रीत बुमराह, तीनों फॉर्मेट में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बनेंगे
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब एक बड़े रिकॉर्ड के करीब हैं

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब टी20 मैच खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था, जबकि वनडे सीरीज में भारत ने वापसी करते हुए 2-1 से जीत हासिल की है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया था। दोनों ही टीमें इस सीरीज को जीतने की पूरी कोशिश करेगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर सबकी नजरें होंगी।

ODI सीरीज में आराम करने के बाद बुमराह अब फिर मैदान पर वापसी कर रहे हैं। टेस्ट मैचों में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो मैचों में 18.50 की औसत से आठ विकेट लिए थे, जिसमें एक बार पांच विकेट भी शामिल थे।

इस रिकॉर्ड के करीब भारत

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब एक बड़े रिकॉर्ड के करीब हैं। हाल ही में 32 साल के हुए बुमराह T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे करने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं। अगर वह यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो अर्शदीप सिंह के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन जाएंगे। अर्शदीप सिंह इस समय भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 68 मैचों में 18.59 की औसत से 105 विकेट हासिल किए हैं। वहीं दुनिया की बात करें तो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान के नाम हैं, जिन्होंने 108 T20I में कुल 182 विकेट लिए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें