Get App

KKR vs RR Highlights: आखिरी ओवर के रोमांच में ऐसे हारी राजस्थान, एक रन आउट से केकेआर ने जीता हारा हुआ मैच

KKR vs RR Highlights : मैच के आखिरी ओवर में राजस्थान को 22 रनों की जरूरत थी। इस ओवर में शुभम दुबे ने लगातार 3 बाउंड्री लगाई। आखिरी बॉल पर टीम को 3 रन बनाने थे, लेकिन शुभम दुबे महज एक रन ही बना सके। जोफ्रा ऑर्चर दूसरे रन भागने की कोशिश में रन आउट हो गए। इस तरह राजस्थान एक रन से मैच हार गई

Edited By: Rajat Kumarअपडेटेड May 04, 2025 पर 8:33 PM
KKR vs RR  Highlights: आखिरी ओवर के रोमांच में ऐसे हारी राजस्थान, एक रन आउट से केकेआर ने जीता हारा हुआ मैच
KKR vs RR Highlights : रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने मारी बाजी

KKR vs RR  Highlights : कोलकाता के ईडन गार्डेंस में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2025 53वां मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने बाजी मारी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने आन्द्रे रसल की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 206 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं इस टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने खराब शुरुआत के बाद भी मैच को अंतिम ओवर तक ले गई। 20 ओवर में राजस्थान की टीम सात विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना सकी। राजस्थान ने ये मुकाबला मात्र एक रन से हार गई।

आखिरी ओवर का रोमांच

मैच के आखिरी ओवर में राजस्थान को 22 रनों की जरूरत थी। इस ओवर में शुभम दुबे ने लगातार 3 बाउंड्री लगाई। आखिरी बॉल पर टीम को 3 रन बनाने थे, लेकिन शुभम दुबे महज एक रन ही बना सके। जोफ्रा ऑर्चर दूसरे रन भागने की कोशिश में  रन आउट हो गए।  इस तरह राजस्थान एक रन से मैच हार गई।

राजस्थान की खराब शुरुआत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें