KKR vs RR Highlights : कोलकाता के ईडन गार्डेंस में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2025 53वां मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने बाजी मारी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने आन्द्रे रसल की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 206 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं इस टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने खराब शुरुआत के बाद भी मैच को अंतिम ओवर तक ले गई। 20 ओवर में राजस्थान की टीम सात विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना सकी। राजस्थान ने ये मुकाबला मात्र एक रन से हार गई।