PBKS Vs MI Pitch Report: IPL 2025 का सफर, अपने मुकाम तक पहुंचने में बस दो कदम दूर है। दो मैचों के बाद हमें IPL 2025 का विनर कौन होगा ये भी पता चल जाएगा। क्वालीफायर-1 जीत कर आरसबी पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है। वहीं अब क्वालीफायर-2 में किन दो टीमों के बीच मुकाबला होगा ये भी साफ हो चुका है। क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स और (PBKS) मुंबई इंडियंस आमने सामने होंगे। क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स और मुंबई का मुकाबला 1 जून को शाम 7.30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला होगा क्योंकि जो भी टीम हारेगी उसका सफर आईपीएल में खत्म हो जाएगा। तो चलिए क्वालीफायर-2 से पहले जानते हैं PBKS या मुंबई में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।