Get App

PBKS Vs MI Pitch Report: मुंबई या पंजाब... किसे मिलेगा फाइनल का टिकट? आंकड़ों की जुबानी जानें बड़ी कहानी

PBKS Vs MI Pitch Report : पंजाब की टीम आईपीएल के 18 सीजन में सिर्फ तीसरी बार प्लेऑफ में जगह बना पाई है। इससे पहले टीम 2008 में और 2014 में प्लेऑफ में पहुंच पाई थी। वहीं मुंबई ने एक दो बार नहीं बल्कि पांच बार 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया है। वहीं इस सीजन में एक बार फिर मुंबई खिताब जीतने के होड़ में शामिल हो गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 01, 2025 पर 2:08 PM
PBKS Vs MI Pitch Report:  मुंबई या पंजाब... किसे मिलेगा फाइनल का टिकट? आंकड़ों की जुबानी जानें बड़ी कहानी
PBKS Vs MI Pitch Report: आईपीएल 2025 का क्वालीफायर-2 मुकाबला पंजाब किंग्स को मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा

PBKS Vs MI Pitch Report: IPL 2025 का सफर, अपने मुकाम तक पहुंचने में बस दो कदम दूर है। दो मैचों के बाद हमें IPL 2025 का विनर कौन होगा ये भी पता चल जाएगा। क्वालीफायर-1 जीत कर आरसबी पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है। वहीं अब क्वालीफायर-2 में किन दो टीमों के बीच मुकाबला होगा ये भी साफ हो चुका है। क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स और (PBKS) मुंबई इंडियंस आमने सामने होंगे। क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स और मुंबई का मुकाबला 1 जून को शाम 7.30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला होगा क्योंकि जो भी टीम हारेगी उसका सफर आईपीएल में खत्म हो जाएगा। तो चलिए क्वालीफायर-2 से पहले जानते हैं PBKS या मुंबई में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

दोनों टीमों का ऐसा है प्लेऑफ का रिकॉर्ड

सबसे पहले नजर डालते हैं पंजाब के प्लेऑफ के रिकॉर्ड्स पर। पंजाब की टीम  आईपीएल के 18 सीजन में सिर्फ तीसरी बार प्लेऑफ में जगह बना पाई है। इससे पहले टीम 2008 में और 2014 में प्लेऑफ में पहुंच पाई थी। 2008 में पंजाब की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही थी, वहीं 2014 में टीम ने पहला स्थान हासिल किया था। हालांकि, 2008 में पंजाब को सेमीफाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 2014 में फाइनल में टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं आईपीएल के इस सीजन के क्वालीफायर-1 पंजाब को आरसीबी के हाथों शिकस्त मिली।

वहीं बात मुंबई की करें तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली ये टीम, आईपीएल की सबसे सफल टीम रही है। मुंबई ने एक दो बार नहीं बल्कि पांच बार 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया है। वहीं इस सीजन में एक बार फिर मुंबई खिताब जीतने के होड़ में शामिल हो गई है। मुंबई के प्लेऑफ का रिकॉर्ड्स देखें तो वो भी कमाल का है। मुंबई की टीम कुल मिलाकर 11 बार प्लेऑफ में पहुंची है। पांच चैंपियन बनने के सीजन के अलावा टीम 2010, 2011, 2012, 2014, 2023 और इस साल प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। वहीं इस सीजन में भी मुंबई ने एलिमिनेटर में गुजरात को हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें