Get App

Mohammad Shami News: मोहम्मद शमी को बेटी-पत्नी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये, कलकत्ता HC ने हसीन जहां के पक्ष में सुनाया फैसला

Mohammad Shami-Hasin Jahan News: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक बड़ा कानूनी झटका लगा है। कलकत्ता हाई कोर्ट ने मोहम्मद शमी को निर्देश दिया है कि वह अपनी अलग रह रही पत्नी हसीन जहां और बेटी को कानूनी लड़ाई के दौरान हर महीने चार लाख रुपये गुजारा भत्ता दें

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 02, 2025 पर 10:38 AM
Mohammad Shami News: मोहम्मद शमी को बेटी-पत्नी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये, कलकत्ता HC ने हसीन जहां के पक्ष में सुनाया फैसला
Mohammad Shami News: हसीन जहां को 1 लाख 50 हजार प्रति माह और बेटी को 2 लाख 50 हजार प्रति माह खर्चा देने होंगे

Mohammad Shami-Hasin Jahan News: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को कलकत्ता हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कलकत्ता हाई कोर्ट ने टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को निर्देश दिया है कि वह अपनी अलग रह रही पत्नी हसीन जहां और बेटी को कानूनी लड़ाई के दौरान हर महीने चार लाख रुपये गुजारा भत्ता दें। जहां ने जिला सत्र अदालत के आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट का रुख किया था। जिला अदालत के आदेश में क्रिकेटर को 2023 में अपनी पत्नी को 50,000 रुपये और अपनी बेटी को 80,000 रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया गया था।

जस्टिस अजय कुमार मुखर्जी ने आदेश में कहा, "मेरे विचार से मुख्य आवेदन के निपटारे तक याचिकाकर्ता संख्या 1 (पत्नी) को 1,50,000 रुपये प्रति माह और उनकी बेटी को 2,50,000 रुपये की राशि देना दोनों याचिकाकर्ताओं की वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए उचित और तर्कसंगत होगा।"

आदेश में कहा गया है, "हालांकि, याचिकाकर्ता के बच्ची के संबंध में पति/प्रतिवादी संख्या 2 को हमेशा उपरोक्त राशि के अतिरिक्त उसकी शिक्षा और/या अन्य उचित खर्चों में स्वेच्छा से सहायता करने की छूट होगी।" हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक मोहम्मद शमी को पिछले 7 साल से 4 लाख रुपया महीना जोड़कर देना होगा।

मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां विवाद के बाद कई सालों से अलग रह रहे हैं। शमी की एक बेटी आयरा है जो अपनी मां हसीन जहां के साथ रहती है। हसीन जहां शमी पर गुजारा भत्ता के लिए जरूरी पैसे नहीं देने का आरोप लगाती रही हैं। वे इसके लिए लगातार कानूनी लड़ाई भी लड़ती रही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें