Mohammed Siraj: कुछ महीनों पहले भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था। शुभमन गिल की कप्तानी वाली ये सीरीज 2-2 से बराबर रही थी। वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम के रवींद्र जडेजा ने टीम को संभालने की पूरी कोशिश की लेकिन आखिरी में शोएब बशीर के मोहम्मद सिराज को बोल्ड करने के साथ ही भारतीय टीम की उम्मीदें खत्म हो गई। वहीं सिराज का इस तरह से आउट होने काफी हैरान करने वाला था। इस मैच में रवींद्र जडेजा 61 रन बनाकर नाबाद रहें।