Get App

Mohammed Siraj: 'आज भी जब देखता हूं तो इमोशनल...' जानें मोहम्मद सिराज ने किसके लिए कही ये बात

Mohammed Siraj: भारतीय टीम ने कुछ महीने पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी, जो 2-2 से बराबर रही। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को 22 रन से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में मोहम्मद सिराज का आउट होना काफी हैरान करने वाला पल रहा। सिराज ने बताया की लॉर्ड्स टेस्ट में आउट होने के बाद उनका कैसा रिएक्शन था

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 11:51 PM
Mohammed Siraj: 'आज भी जब देखता हूं तो इमोशनल...' जानें मोहम्मद सिराज ने किसके लिए कही ये बात
Mohammed Siraj: सिराज का इस तरह से आउट होना काफी हैरान करने वाला था

Mohammed Siraj: कुछ महीनों पहले भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था। शुभमन गिल की कप्तानी वाली ये सीरीज 2-2 से बराबर रही थी। वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम के रवींद्र जडेजा ने टीम को संभालने की पूरी कोशिश की लेकिन आखिरी में शोएब बशीर के मोहम्मद सिराज को बोल्ड करने के साथ ही भारतीय टीम की उम्मीदें खत्म हो गई। वहीं सिराज का इस तरह से आउट होने काफी हैरान करने वाला था। इस मैच में रवींद्र जडेजा 61 रन बनाकर नाबाद रहें।

आज भी इमोशनल हो जाता हूं...

हाल ही में सिराज ने बताया की लॉर्ड्स टेस्ट में आउट होने के बाद उनका कैसा रिएक्शन था। मोहम्मद सिराज ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, "ये अब भी मेरे लिए हैरान करने वाला है। मुझे समझ नहीं आया कि ऐसा कैसे हुआ। अगर आप ध्यान से देखें तो जब गेंद स्टंप्स की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में एक छोटा सा कंकड़ आ गया। गेंद उससे टकराकर उछली और सीधे स्टंप्स से जा लगी, जिससे बेल गिर गई।" सिराज ने आगे कहा, "वह पल इंस्टाग्राम रील्स पर बार-बार सामने आता है। जब भी मैं उसे देखता हूं, तो इमोशनल हो जाता हूं। हम लगभग वह मैच हार चुके थे, लेकिन फिर टेस्ट में वापसी कर ली थी। उस समय मैं इतना आत्मविश्वास में था कि मुझे लगा, मैं आउट हो ही नहीं सकता।”

कैसे आउट हुए थे सिराज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें