Get App

Asia Cup 2025: सुपर-4 के लिए पाकिस्तान हुआ क्वालीफाई, अब भारत से होगी भिड़ंत, जानिए पूरी डिटेल

Asia Cup 2025: सुपर-4 के अन्य दो मैचों में पाकिस्तान का सामना ग्रुप-बी की शीर्ष दो टीमों से होगा। फिलहाल, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान, तीनों टीमें सुपर-4 में जगह बनाने की दौड़ में है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 10:09 AM
Asia Cup 2025: सुपर-4 के लिए पाकिस्तान हुआ क्वालीफाई, अब भारत से होगी भिड़ंत, जानिए पूरी डिटेल
दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस 'करो या मरो' मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 146 रन बनाए

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए मैच में बुधवार, 17 सितंबर को पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 41 रनों से हराकर टूर्नामेंट के सुपर-4 में जगह बना ली है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने ग्रुप-ए में शीर्ष दो टीमों में अपनी जगह पक्की कर ली। अब सुपर-4 में उसका सामना अब भारत से होगा।

पाकिस्तान ने 41 रनों से जीता मुकाबला

दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस 'करो या मरो' मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 146 रन बनाए। जवाब में, यूएई की टीम 17.4 ओवर में 105 रन पर ही सिमट गई। पाकिस्तान की पारी में फखर जमान ने 36 गेंदों में 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि शाहीन शाह अफरीदी ने 14 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

भारत से होगी कड़ी टक्कर, पिछली हार का बदला लेने का मौका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें