Ravindra Jadeja: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज की पूरी टीम 162 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम स्टंप्स तक 2 विकेट खोकर 121 रन बना ली है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज से 41 रन से पीछे है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं। वहीं इस मैच में रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। रवींद्र जडेजा ने बताया की जब उन्होंने उपकप्तान की जगह पर अपना नाम देखा तो उनका कैसा रिएक्शन था।