Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों का चौथा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। साल 2018 में भी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। ऋषभ पंत जल्द ही भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में टीम का अहम हिस्सा बन गए। आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत सबसे मंहगे खिलाड़ी थे। इंग्लैंड सीरीज में ऋषभ पंत की बल्लेबाजी की काफी चर्चा हो रही है। वहीं इस बीच हर कोई ये जानना चाह रहा है कि ऋषभ पंत कितने करोड़ की प्रापटी के मालिक है।