Get App

सिर्फ एड से 20 करोड़ की कमाई, गैराज में मस्टैंग से लेकर मर्सिडीज तक...ऐसी लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं ऋषभ पंत!

Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों का चौथा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। साल 2018 में भी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत सबसे मंहगे खिलाड़ी थे। आइए जानते है ऋषभ पंत कितने करोड़ की प्रापटी के मालिक है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 7:42 PM
सिर्फ एड से 20 करोड़ की कमाई, गैराज में मस्टैंग से लेकर मर्सिडीज तक...ऐसी लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं ऋषभ पंत!
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत बीसीसीआई के ग्रेड ए लिस्ट में शामिल हैं

Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों का चौथा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। साल 2018 में भी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। ऋषभ पंत जल्द ही भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में टीम का अहम हिस्सा बन गए। आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत सबसे मंहगे खिलाड़ी थे। इंग्लैंड सीरीज में ऋषभ पंत की बल्लेबाजी की काफी चर्चा हो रही है। वहीं इस बीच हर कोई ये जानना चाह रहा है कि ऋषभ पंत कितने करोड़ की प्रापटी के मालिक है।

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, 2025 तक ऋषभ पंत की कुल संपत्ति करीब 100 करोड़ रुपये आंकी गई है। क्रिकेटर की कमाई का ज्यादातर हिस्सा आईपीएल सैलरी, बीसीसीआई से मिलने वाले कॉन्ट्रैक्ट, ब्रांड्स के विज्ञापन और निजी इन्वेस्टमेंट से आता है।

बीसीसीआई के ग्रेड ए लिस्ट में शामिल

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत बीसीसीआई के ग्रेड ए लिस्ट में शामिल हैं, जिसके तहत उन्हें हर साल 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें हर टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी20 मुकाबले के लिए 3 लाख रुपये की अलग से फीस दी जाती है। वहीं आईपीएल 2025 की नीलामी में ऋषभ पंत ने नया रिकॉर्ड बनाया, जब लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा। इससे वह अब तक के सबसे महंगे आईपीएल खिलाड़ी बन गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें