Get App

Rohit Sharma: 'रिटायरमेंट ले लूं...हर बार थोड़े ही', ऋषभ पंत ने शेयर किया रोहित शर्मा का अनसीन वीडियो

Rohit Sharma: ऋषभ पंत द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कप्तान और कोच गौतम गंभीर के बीच गले मिलने का मजेदार पल भी दिखता है, साथ ही विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव और बाकी खिलाड़ियों के बीच हल्की-फुल्की बातचीत होती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 15, 2025 पर 8:37 PM
Rohit Sharma: 'रिटायरमेंट ले लूं...हर बार थोड़े ही', ऋषभ पंत ने शेयर किया रोहित शर्मा का अनसीन वीडियो
इसी साल मई में रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर को भी अलविदा कह दिया

Rohit Sharma: भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम किया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के छह महीने बाद स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है। फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो में ड्रेसिंग रूम की मस्ती और कप्तान रोहित के साथ हल्की-फुल्की बातचीत ने फैंस का ध्यान खींचा।

भारत की जीत के बाद पंत ने शुभमन गिल, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी की ड्रेसिंग रूम में रिएक्शन को रिकॉर्ड किया था। हाई-फाइव और गले मिलने के बाद पंत ने कैमरा टीम के बाकी सदस्यों की ओर भी मोड़ दिया।

रिटायरमेंट पर रोहित ने क्या कहा

पंत द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कप्तान और कोच गौतम गंभीर के बीच गले मिलने का मजेदार पल भी दिखता है, साथ ही विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव और बाकी खिलाड़ियों के बीच हल्की-फुल्की बातचीत होती है। वीडियो के अंत में पंत रोहित से पूछते हैं, "भैया, ये स्टंप लेकर कहां जा रहे हो?" रोहित ने कहा, "क्या? रिटायरमेंट लूं? हर बार जीतेंगे तो मैं थोड़ा रिटायरमेंट लेता रहूं?" इस पर पंत ने जवाब में कहा, "मैंने तो ऐसा नहीं कहा भाई, हम तो चाहते हैं कि आप खेलते रहो!"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें