Get App

Irfan Pathan: रोहित शर्मा टेस्ट-T20 के बाद अब वनडे से भी लेने वाले हैं संन्‍यास? इरफान पठान ने बातचीत के बाद किया बड़ा खुलासा

Irfan Pathan-Rohit Sharma: पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने दावा किया है कि रोहित शर्मा अभी वनडे क्रिकेट मैच खेलना जारी रखेंगे। पूर्व हरफनमौला इरफान ने खुलासा किया है कि टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा ने अभी लंबे समय तक वनडे खेलना जारी रखने की इच्छा व्यक्त की है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 6:16 PM
Irfan Pathan: रोहित शर्मा टेस्ट-T20 के बाद अब वनडे से भी लेने वाले हैं संन्‍यास? इरफान पठान ने बातचीत के बाद किया बड़ा खुलासा
Irfan Pathan-Rohit Sharma: ऐसी खबर है कि रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2027 से पहले संन्यास ले लेंगे

Irfan Pathan-Rohit Sharma: टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अब वनडे फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट लेने को लेकर खबरें चल रही हैं। इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने दावा किया है कि रोहित शर्मा अभी वनडे क्रिकेट मैच खेलना जारी रखेंगे। पूर्व हरफनमौला इरफान ने खुलासा किया है कि टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा ने अभी लंबे समय तक वनडे खेलना जारी रखने की इच्छा व्यक्त की है।

हालांकि, पठान ने कहा कि खेल के लिए समय निकालना एक चुनौती होगी। पठान ने 'सोनी स्पोर्ट्स' के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत में कहा, "यह नया (फिटनेस) टेस्ट जाहिर तौर पर आसान नहीं है। इसलिए एक बार जब आप इसे पास कर लेते हैं, तो इसका मतलब है कि आपकी फिटनेस टॉप लेवल की है। मैंने उनसे (रोहित) लंबी बातचीत की। जहां तक उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में जानने की बात है, वह बहुत उत्सुक हैं। वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वह खेलते रहें।"

इरफान ने आगे कहा, "जब तक खिलाड़ी फिट है, उम्र मायने नहीं रखती। लेकिन चुनौती उसके लिए खेलने का समय निकालना होगी। भारत के लिए खेलते हुए, मुझे नहीं लगता कि प्रेरणा को लेकर कोई समस्या होगी। चाहे वह रोहित हों, विराट कोहली हों या मोहम्मद शमी...। उन्हें कितना खेलने का समय मिलेगा। वे किसी भी फॉर्मेट में कितना क्रिकेट खेलना जारी रख सकते हैं, क्योंकि वे टेस्ट क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल मैचों से भी संन्यास ले चुके हैं।"

शुभमन गिल की वापसी पर क्या बोले?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें