Irfan Pathan-Rohit Sharma: टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अब वनडे फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट लेने को लेकर खबरें चल रही हैं। इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने दावा किया है कि रोहित शर्मा अभी वनडे क्रिकेट मैच खेलना जारी रखेंगे। पूर्व हरफनमौला इरफान ने खुलासा किया है कि टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा ने अभी लंबे समय तक वनडे खेलना जारी रखने की इच्छा व्यक्त की है।