भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने टी20 के बाद अब टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। पिछले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्सास ले लिया था। वहीं अब क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट यानी टेस्ट को भी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अलविदा कह दिया है। दोनों खिलाड़ी अब वनडे फॉर्मेट में ही टीम इंडिया का हिस्सा हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई से मिलने वाली सैलरी पर असर पड़ेगा।