Get App

टेस्ट से संन्यास के बाद..विराट और रोहित को कितनी मिलेगी सैलरी? BCCI ने दी ये बड़ी जानकारी

Virat Kohli Salary : विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, और ऐसे में सवाल उठता है कि टीम इंडिया की जर्सी में खेलकर वो अब कितनी कमाई कर सकते हैं? हालांकि कुल कमाई की बात करें तो विराट कोहली सबसे आगे हैं और उनकी नेटवर्थ बाकी खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 14, 2025 पर 3:16 PM
टेस्ट से संन्यास के बाद..विराट और रोहित को कितनी मिलेगी सैलरी? BCCI ने दी ये बड़ी जानकारी
विराट कोहली और रोहित शर्मा, भारतीय क्रिकेट टीम के ODI टीम का हिस्सा हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने टी20 के बाद अब टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। पिछले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्सास ले लिया था। वहीं अब क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट यानी टेस्ट को भी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अलविदा कह दिया है। दोनों खिलाड़ी अब वनडे फॉर्मेट में ही टीम इंडिया का हिस्सा हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई से मिलने वाली सैलरी पर असर पड़ेगा।

विराट-रोहित अब ODI टीम का हिस्सा

टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा, भारतीय क्रिकेट टीम के ODI टीम का हिस्सा हैं। दोनों ही खिलाड़ी अभी ODI क्रिकेट खेलते रहेंगे।  लेकिन अब ये सवाल उठता है कि दोनों ही खिलाड़ी जब टीम इंडिया के लिए एक ही फॉर्मेट खेलने वाले हैं तो बीसीसीआई से मिलने वाली उनकी सैलरी पर क्या असर पड़ेगा। इस सवाल का जवाब जानने से पहले ये जान लेते हैं कि दोनों खिलाड़ियों को कितनी सैलरी मिलती है।

संन्यास के बाद कितनी कमाई कर सकते हैं दोनों खिलाड़ी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें