Get App

ऑपरेशन सिंदूर पर रोहित और विराट ने दिल खोल कर की इंडियन आर्मी की तारीफ, जानें क्या कहा

पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को एक हफ्ते तक रोकने का फैसला किया है। इसी वजह से गुरुवार को धर्मशाला में खेला जा रहा सीजन का 58वां मैच भी बीच में ही रद्द कर दिया गया। खिलाड़ियों और दर्शकों को धर्मशाला स्टेडियम से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने भी सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर अपना रिएक्शन दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 09, 2025 पर 4:14 PM
ऑपरेशन सिंदूर पर रोहित और विराट ने दिल खोल कर की इंडियन आर्मी की तारीफ, जानें क्या कहा
सोशल मीडिया पर हर कोई भारतीय सेना की बहादुरी की तारीफ कर रहा है

पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बना हुआ है। 8 मई को पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया। इसके बाद से भारत की ओर से पाकिस्तान को लगातार कड़ा जवाब दिया जा रहा है। ऐसे समय में पूरे देश के लोग भारतीय सेना के साथ खड़े हैं।

सोशल मीडिया पर हर कोई भारतीय सेना की बहादुरी की तारीफ कर रहा है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने भी सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर अपना रिएक्शन दिया है। इसके साथ ही उन्होंने इंडियन आर्मी का आभार भी व्यक्त किया।

रोहित शर्मा ने क्या कहा

रोहित शर्मा ने लिखा, "हर बीतते पल के साथ लिए गए हर फैसले के साथ मुझे हमारी भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना पर बेहद गर्व महसूस होता है। हमारे वीर सैनिकों हमारे देश के गौरव के लिए डटे हुए हैं। हर भारतीय को अभी किसी भी फर्जी खबर को फैलाने या उस पर विश्वास करने से बचना जरूरी है। सभी सुरक्षित रहें!"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें