Get App

विराट-रोहित के टेस्ट से संन्यास की अब सामने आई असली वजह? पूर्व क्रिकेटर ने किया ये बड़ा दावा

पूर्व तेज गेंदबाज करसन घावरी ने बड़ी बात कही है। करसन घावरी के मुताबिक रोहित और कोहली को टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता था। घावरी ने कहा, रोहित और कोहली खुद टेस्ट क्रिकेट छोड़ना नहीं चाहते थे, बल्कि हालात और बीसीसीआई के नजरिए ने उन्हें ये कदम उठाने पर मजबूर किया।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2025 पर 3:07 PM
विराट-रोहित के टेस्ट से संन्यास की अब सामने आई असली वजह? पूर्व क्रिकेटर ने किया ये बड़ा दावा
इन दोनों दिग्गजों के संन्यास लेने के फैसलों के पीछे कई वजहें मानी जा रही हैं

भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से फैसले से हर कोई हैरान रह गया था। दोनों ने इंग्लैंड दौरे से पहले संन्यास लेने का ऐलान किया था। इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम के ऐलान से कुछ दिन पहले रोहित ने सोशल मीडिया पर लाल गेंद क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में बताया। वहीं इसके कुछ ही समय बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। इन दोनों दिग्गजों के संन्यास लेने के फैसलों के पीछे कई वजहें मानी जा रही हैं।

हाल ही में पूर्व तेज गेंदबाज करसन घावरी ने बड़ी बात कही है। करसन घावरी के मुताबिक रोहित और कोहली को टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता था।

विराट-रोहित का संन्यास एक रहस्य है

विक्की लालवानी शो में जब विराट कोहली के अचानक टेस्ट संन्यास पर सवाल किया गया, तो करसन घावरी ने कहा, "यह एक रहस्य है।" उन्होंने कहा, "कोहली आराम से अगले कुछ सालों तक भारत के लिए खेल सकते थे, लेकिन लगता है किसी चीज ने उन्हें संन्यास लेने पर मजबूर कर दिया। घावरी ने यह भी अफसोस जताया कि जब कोहली ने संन्यास लिया, तो बीसीसीआई ने उन्हें सम्मान के साथ विदाई तक नहीं दी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें