Virat Kohli Test Retirement: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में एक हफ्ते काफी बदलाव देखने को मिला है। पिछले एक हफ्ते में भारतीय टेस्ट क्रिकेट का चेहरा ही बदल गया है। सात मई को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान किया और उसके 6 दिनों बाद ही विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपने टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान किया। पिछले एक दशक में भारतीय क्रिकेट टीम के दो बड़े चेहरे अब सफेद जर्सी में नहीं दिखेंगे।