Get App

Virat Kohli Test Retirement: एक हफ्ते में बदल गई भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित के बाद अब विराट ने लिया संन्यास

Virat Kohli Test Retirement: रिटायरमेंट को लेकर किए गए अपने पोस्ट में विराट कोहली ने लिखा कि,"मैंने 14 साल पहले पहली बार टेस्ट क्रिकेट के लिए जर्सी पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने सोचा भी नहीं की थी कि टेस्ट फॉर्मेट में मेरा सफर ऐसा रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 12, 2025 पर 12:59 PM
Virat Kohli Test Retirement: एक हफ्ते में बदल गई भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित के बाद अब विराट ने लिया संन्यास
पिछले एक हफ्ते में भारतीय टेस्ट क्रिकेट का चेहरा ही बदल गया है।

Virat Kohli Test Retirement: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में एक हफ्ते काफी बदलाव देखने को मिला है। पिछले एक हफ्ते में भारतीय टेस्ट क्रिकेट का चेहरा ही बदल गया है। सात मई को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान किया और उसके 6 दिनों बाद ही विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपने टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान किया। पिछले एक दशक में भारतीय क्रिकेट टीम के दो बड़े चेहरे अब सफेद जर्सी में नहीं दिखेंगे।

विराट का बड़ा ऐलान

रिटायरमेंट को लेकर किए गए अपने पोस्ट में विराट कोहली ने लिखा कि, "मैंने 14 साल पहले पहली बार टेस्ट क्रिकेट के लिए जर्सी पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने सोचा भी नहीं की थी कि टेस्ट फॉर्मेट में मेरा सफर ऐसा रहेगा। इसने मुझे परखा, मुझे निखारा और मुझे ऐसे सबक सिखाए जो मैं जिंदगीभर याद रखूंगा।" उन्होंने आगे लिखा कि, "सफेद जर्सी में खेलना मेरे लिए खास रहा है। लंबे दिन और छोटे-छोटे लम्हे जो किसी को दिखाई नहीं देते, लेकिन आपके साथ हमेशा बने रहते हैं।"

ऐसा रहा टेस्ट करियर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें