Virat Kohli Retirement : टीम इंडिया के सुपर स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। वहीं विराट कोहली के इस फैसले के बाद क्रिकेट की दुनिया में हर तरफ उनकी चर्चा है। वहीं ऑपरेशन सिंदूर पर जानकारी दे रहे भारतीय सेना की मीडिया ब्रीफिंग में भी उनके बारे में चर्चा हुई। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की तीनों सेनाओं ने लागातार दूसरे दिन मीडिया ब्रीफिंग कर की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती में मौजूद रहे। वहीं मीडिया से बात करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि, विराट मेरे फेवरेट क्रिकेटर हैं।