Get App

India vs South Africa Final 2025: मुंबई में हो रही तेज बारिश, अगर रद्द हुआ फाइनल तो किसे मिलेगा ताज

IND W vs SA W Final : मालूम हो कि, आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। वहीं इससे पहले दोनों टीमों का लीग स्टेज में आमना-सामना हुआ था, जिसमें साउथ अफ्रीका ने भारत को मात दी थी। दोनों ही टीमें अपने पहले खिताब के लिए भिड़ेंगी। दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है

Edited By: Rajat Kumarअपडेटेड Nov 02, 2025 पर 11:53 PM
India vs South Africa Final 2025: मुंबई में हो रही तेज बारिश, अगर रद्द हुआ फाइनल तो किसे मिलेगा ताज
IND W vs SA W Final: ICC महिला वर्ल्ड कप फाइनल का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है।

IND W vs SA W Final : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले ICC महिला वर्ल्ड कप फाइनल का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। रविवार 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ये फाइनल खेला जाएगा। अब से कुछ ही देर बाद ये फाइनल खेला जाने वाला पर इस मैच में बारिश का साया है। फिलहाल नवी मुंबई में तेज बरसात हो रही है और पूरे पिच को कवर्स से ढका गया है। अगर बारिश लगातार जारी रहती है तो ओवर्स में कटौती हो सकती है। वहीं फैंस के मन में ये भी सवाल है कि अगर बारिश दिनभर जारी रही तो मैच क्या मैच कैंसिल हो जाएगा?

आपको बता दें कि अगर आज का फाइनल बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया, तो चिंता की बात नहीं। ICC ने नॉकआउट मैचों के लिए रिजर्व डे रखा है। इस फाइनल के लिए रिजर्व डे सोमवार, 3 नवंबर है। यानी आज मैच पूरा नहीं हो पाता है तो फिर 3 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा

महिला टीम को BCCI देगा 125 करोड़ रुपये!

सब समाचार

+ और भी पढ़ें