Divya Deshmukh-Dhoni News: भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर और वर्ल्ड कप विजेता युवा शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख को उनके शुरुआती कोच श्रीनाथ नारायणन ने बेहद प्रतिभाशाली करार देते हुए कहा कि वह कठिन परिस्थितियों में भी अविश्वसनीय रूप से शांत रहती हैं। उन्होंने कहा कि इस 19 साल की खिलाड़ी की धैर्य की तुलना महान क्रिकेट महेंद्र सिंह धोनी से की जा सकती है। दिव्या जॉर्जिया के बातुमी में अपनी से दोगुनी उम्र की प्रतिद्वंद्वी कोनेरू हम्पी को हराकर फिडे महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर भारतीय शतरंज में युवा उपलब्धि हासिल करने वालों की बढ़ती लिस्ट का हिस्सा बन गई हैं।