Get App

एयरटेल मुफ्त में बांट रहा ₹17000 का AI टूल, गूगल को देता है टक्कर; जानिए कैसे उठाएं फायदा

Airtel-Perplexity Pro: एयरटेल ने अपने ग्राहकों को ₹17,000 की कीमत वाला AI टूल एक साल के लिए मुफ्त देने का ऐलान किया है। यह GPT-4.1 बेस्ड टूल छात्रों और प्रोफेशनल्स दोनों के लिए रिसर्च और काम में बेहद मददगार है। जानिए इसके क्या फायदे हैं और इस ऑफर का लाभ कैसे उठाया जा सकता है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 3:07 PM
एयरटेल मुफ्त में बांट रहा ₹17000 का AI टूल, गूगल को देता है टक्कर; जानिए कैसे उठाएं फायदा
कामकाजी लोगों के लिए Perplexity Pro एक AI पर्सनल असिस्टेंट की तरह है।

Airtel-Perplexity Pro: टेक्नोलॉजी दिग्गज (Google) ने कॉलेज छात्रों को अपने चैटबॉट AI जेमिनी प्रो (Gemini Pro) का फ्री एक्सेस दिया है। इसके एक दिन बाद अब टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने भी अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। फर्क बस इतना है कि एयरटेल का यह ऑफर सिर्फ छात्रों तक सीमित नहीं है। इसके 36 करोड़ से ज्यादा ग्राहक को एक पावरफुल AI टूल का एक साल का फ्री एक्सेस मिल रहा है।

क्या है Airtel का नया AI ऑफर?

एयरटेल ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित AI स्टार्टअप Perplexity AI के साथ साझेदारी की है। इसके तहत एयरटेल यूजर्स को Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन सर्विस पूरे 12 महीने के लिए मुफ्त दी जाएगी। इसकी सालाना कीमत लगभग ₹17,000 है।

आप चाहे Airtel का मोबाइल, ब्रॉडबैंड या DTH कनेक्शन इस्तेमाल करते हों, सभी ग्राहकों को यह AI टूल Airtel Thanks App के जरिए मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें