Get App

2026 में लॉन्च हो सकता है Apple का फोल्डेबल iPhone, Touch ID और 4 कैमरे के साथ मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर, जानें कीमत

जहां एक तरफ iPhone 17 सीरीज की चर्चा जोरों पर है, वहीं, दूसरी तरफ अगले साल लॉन्च होने वाले फोल्डेबल iPhone का इंतजार सभी को है। दरअसल खबरें आ रही हैं कि Apple 2026 में फोल्डेबल iPhone लॉन्च करने वाला है। ब्लूमबर्ग के टेक रिपोर्टर के मुताबिक, फोल्डेबल iPhone को कोड-नेम V68 दिया गया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 27, 2025 पर 11:57 AM
2026 में लॉन्च हो सकता है Apple का फोल्डेबल iPhone, Touch ID और 4 कैमरे के साथ मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर, जानें कीमत
2026 में लॉन्च हो सकता है Apple का फोल्डेबल iPhone, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर

जहां एक तरफ iPhone 17 सीरीज की चर्चा जोरों पर है, वहीं, दूसरी तरफ अगले साल लॉन्च होने वाले फोल्डेबल iPhone का इंतजार सभी को है। दरअसल खबरें आ रही हैं कि Apple 2026 में फोल्डेबल iPhone लॉन्च करने वाला है। ब्लूमबर्ग के टेक रिपोर्टर मार्क गुरमन के मुताबिक, कंपनी का पहला फोल्डेबल iPhone, जिसे कोड-नेम V68 दिया गया है, iPhone 18 सीरीज का हिस्सा होगा और इसके जरिए Apple सीधे Samsung और चाइनीज कंपनियों को टक्कर देगा, जो साल 2019 से ही इस कैटेगरी में मौजूद हैं। रिपोर्ट के अनुसार, iPhone Fold में Samsung के Galaxy Z Fold सीरीज जैसा बुक स्टाइल फोल्डिंग फॉर्मेट होगा जो एक कॉम्पैक्ट टैबलेट के साइज के डिस्प्ले में खुलेगा। इसमें 4 कैमरे, फेस आईडी की जगह टच आईडी और ई-सिम मिलने की उम्मीद है। अब आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

टेक रिपोर्टर गुरमन के अनुसार, Apple के सप्लायर्स ने नए मॉडल पर काम करना शुरू कर दिया है। 2026 की शुरुआत में प्रोडक्शन बढ़ाने का प्लान है। हालांकि, डिजाइन अभी फाइनल नहीं हुआ है। Apple कथित तौर पर फिलहाल सिर्फ ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन की टेस्टिंग कर रहा है। फोल्डेबल iPhone में Apple की अपकमिंग C2 मॉडेम चिप होने की बात भी कही गई है, जो इसका पहला इन हाउस सेलुलर मॉडेम है, जो Qualcomm के लेटेस्ट प्रोडक्ट से मिलता जुलता है। यही चिप iPhone 18 Pro सीरीज में भी होने की उम्मीद है।

मिलेंगे 4 कैमरे

रिपोर्ट्स के अनुसार फोल्डेबल iPhone में कुल चार कैमरे होंगे- एक कैमरा इसकी बाहरी स्क्रीन पर होगा, एक अंदर की बड़ी स्क्रीन पर और दो पीछे की ओर होंगे। पीछे का मेन कैमरा हाई डेफिनेशन फोटो लेगा और दूसरा कैमरा अल्ट्रा वाइड या टेलिफोटो के लिए हो सकता है। यह फोन बंद या खुली दोनों हालत में एक नॉर्मल iPhone की तरह काम करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें