जहां एक तरफ iPhone 17 सीरीज की चर्चा जोरों पर है, वहीं, दूसरी तरफ अगले साल लॉन्च होने वाले फोल्डेबल iPhone का इंतजार सभी को है। दरअसल खबरें आ रही हैं कि Apple 2026 में फोल्डेबल iPhone लॉन्च करने वाला है। ब्लूमबर्ग के टेक रिपोर्टर मार्क गुरमन के मुताबिक, कंपनी का पहला फोल्डेबल iPhone, जिसे कोड-नेम V68 दिया गया है, iPhone 18 सीरीज का हिस्सा होगा और इसके जरिए Apple सीधे Samsung और चाइनीज कंपनियों को टक्कर देगा, जो साल 2019 से ही इस कैटेगरी में मौजूद हैं। रिपोर्ट के अनुसार, iPhone Fold में Samsung के Galaxy Z Fold सीरीज जैसा बुक स्टाइल फोल्डिंग फॉर्मेट होगा जो एक कॉम्पैक्ट टैबलेट के साइज के डिस्प्ले में खुलेगा। इसमें 4 कैमरे, फेस आईडी की जगह टच आईडी और ई-सिम मिलने की उम्मीद है। अब आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।