Zepto land booking: अगर आपको सुनने को मिले की साबुन, तेल बेचने वाले ऐप से अब आप जमीन खरीद सकते हैं तो आपको कैसा लगेगा? शायद आप हैरान हो जाएंगे, लेकिन ये सच है। दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग ने लोगों की लाइफस्टाइल को पूरी तरह बदल दिया है। पहले जहां लोग किराने या गैजेट्स के लिए घंटों इंतजार करते थे, वहीं क्विक कॉमर्स के आने से अब सबकुछ मिनटों में घर तक पहुंचने लगा है। दूध-सब्जी से लेकर स्मार्टफोन तक, सब कुछ फटाफट डिलीवर हो रहा है। लेकिन अब इस दौड़ में एक नया और हैरान करने वाला मोड़ आया है। Zepto ने हाल ही में कार टेस्ट ड्राइव की सुविधा शुरू की थी और अब कंपनी ने ऐसा कदम उठा लिया है जिसे सुनकर हर कोई चौंक जाएगा। अब Zepto के जरिए आप सिर्फ 10 मिनट में प्लॉट भी खरीद सकते हैं। इसके लिए Zepto ने The House of Abhinandan Lodha के साथ पार्टनरशिप की है।