Get App

क्या ज्यादा एंटीना वाला राउटर बढ़ाता है इंटरनेट स्पीड? WiFi लगवाने से पहले जान लें ये बातें

अक्सर देखा जाता है कि लोग ज्यादा एंटीना वाले राउटर को खरीदना इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है इससे तेज इंटरनेट चलेगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। कई बार लोग अपने नॉर्मल राउटर को ज्यादा एंटीना वाले राउटर से एक्सचेंज करत देते हैं, क्योंकि उन्हें उनके प्लान के हिसाब से तेज इंटरनेट नहीं मिल रहा होता है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 9:38 AM
क्या ज्यादा एंटीना वाला राउटर बढ़ाता है इंटरनेट स्पीड? WiFi लगवाने से पहले जान लें ये बातें
क्या ज्यादा एंटीना वाला राउटर बढ़ाता है इंटरनेट स्पीड? WiFi लगवाने से पहले जान लें ये बातें

अक्सर देखा जाता है कि लोग ज्यादा एंटीना वाले राउटर को खरीदना इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है इससे तेज इंटरनेट चलेगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। कई बार लोग इसलिए भी अपने नॉर्मल राउटर को ज्यादा एंटीना वाले राउटर से एक्सचेंज करत देते हैं, क्योंकि उन्हें उनके प्लान के हिसाब से तेज इंटरनेट नहीं मिल रहा होता है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ज्यादा एंटीना वाले राउटर से तेज इंटरनेट मिलता है? आइए इसको डिटेल में जानते हैं।

एंटीना का स्पीड से कोई लेना देना नहीं

अगर आप ये सोचते हैं कि ज्यादा एंटीना वाला राउटर तेज इंटरनेट स्पीड देता है तो यह गलत है। आपको जिसने भी यह बताई है, बिल्कुल गलत है। ऐसा कुछ भी नहीं है। तेज इंटरनेट स्पीड से ज्यादा एंटीना का कोई लेना देना नहीं है। आपको साफ-साफ बता दें कि इंटरनेट की स्पीड आपके प्लान और सर्विस प्रोवाइडर पर निर्भर करती है। अगर आपका प्लान 100mbps का है, तो आप 2 एंटीना वाला राउटर इस्तेाल करें या 8 एंटीना वाला, आपको 100mbps से ज्यादा की स्पीड नहीं मिल पाएगी। ध्यान दें कि राउटर का जो एंटीना होता है वो सिग्नल की ताकत और कवरेज को सुधारता है। न की इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाता है। ऐसे में अब आप इस बात को समझ सकते हैं कि ज्यादा एंटीना का मतलब स्थिर सिग्नल से है न कि तेज स्पीड से।

ज्यादा एंटीना वाला राउटर कवरेज बढ़ता है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें