अक्सर देखा जाता है कि लोग ज्यादा एंटीना वाले राउटर को खरीदना इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है इससे तेज इंटरनेट चलेगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। कई बार लोग इसलिए भी अपने नॉर्मल राउटर को ज्यादा एंटीना वाले राउटर से एक्सचेंज करत देते हैं, क्योंकि उन्हें उनके प्लान के हिसाब से तेज इंटरनेट नहीं मिल रहा होता है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ज्यादा एंटीना वाले राउटर से तेज इंटरनेट मिलता है? आइए इसको डिटेल में जानते हैं।