Get App

Gmail यूजर्स सावधान! इस एक नोटिफिकेशन पर क्लिक करते ही उड़ सकता है आपका सारा डेटा

Gmail security alert: इस समय स्कैमर्स के द्वारा यूजर्स के फोन पर एक 'Urgent Security' नोटिफिकेशन भेजा रहा है, जिस पर क्लिक करते ही यूजर की सारी डिटेल हैकर्स के पास चली जाएगी। जिससे आप बहुत बड़े साइबर अटैक का शिकार हो सकते हैं। अगर आप भी ऐसे किसी ईमेल मैसेज को देखते हैं तो सावधान हो जाइए।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 28, 2025 पर 10:15 AM
Gmail यूजर्स सावधान! इस एक नोटिफिकेशन पर क्लिक करते ही उड़ सकता है आपका सारा डेटा
Gmail यूजर्स सावधान! इस एक नोटिफिकेशन पर क्लिक करते ही उड़ सकता है आपका सारा डेटा

Gmail security alert: क्या आप Gmail यूजर हैं, अगर हां तो सावधान हो जाइए, क्योंकि हैकर्स ने पासवर्ड चुराने का नया तरीका निकाला है। वे यूजर्स को एक ईमेल भेज रहे हैं, जिसका नोटिफिकेशन "Urgent Security" के नाम से आ रहा है। यह एक नया फिशिंग अटैक हो सकता है, जिसके जरिए हैकर्स आपका पासवर्ड और निजी जानकारी चुरा सकते हैं। आइए जानते हैं की पूरा मामला क्या है?

आजकल ईमेल पर कई तरह के फेक मैसेजेस आते रहते हैं, और यूजर्स इनको खोल कर पढ़ भी लेते हैं। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो सतर्क हो जाइए क्योंकि आप इससे स्कैमर्स का शिकार हो सकते हैं। जी हां, इस समय स्कैमर्स के द्वारा यूजर्स के फोन पर एक 'Urgent Security' नोटिफिकेशन भेजा रहा है, जिस पर क्लिक करते ही यूजर की सारी डिटेल हैकर्स के पास चली जाएगी। जिससे आप बहुत बड़े साइबर अटैक का शिकार हो सकते हैं।

2.5 अरब लोगों के साथ ठगी की कोशिश

स्कैमर्स, लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। जिसमें हैकर्स Gmail की तरफ से यूजर्स को ऑफिशियल सुरक्षा अलर्ट भेजा रहे हैं। दुनियाभर में करीब 2.5 अरब जीमेल यूजर्स को स्कैमर्स अपना शिकार बनाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें