Get App

Google ने Gmail यूजर्स को नहीं भेजी कोई Emergency Warning, खबर को बताया फर्जी

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही थी, जिसमें बताया जा रहा था की Google ने अपने 2.5 अरब Gmail यूजर्स को Emergency Warning भेजी है। इसके साथ ही यह भी दावा किया गया था कि यह चेतावनी Gmail के जरिए भेजी गई और इसमें सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारी दी गई थी।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 5:04 PM
Google ने Gmail यूजर्स को नहीं भेजी कोई Emergency Warning, खबर को बताया फर्जी
Google ने Gmail यूजर्स को नहीं भेजी कोई Emergency Warning, खबर को बताया फर्जी

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही थी, जिसमें बताया जा रहा था की Google ने अपने 2.5 अरब Gmail यूजर्स को Emergency Warning भेजी है। इसके साथ ही यह भी दावा किया गया था कि यह चेतावनी Gmail के जरिए भेजी गई और इसमें सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारी दी गई थी। लेकिन अब इस मामले पर Google का बयान सामने आया है। गूगल की तरफ से कहा गया है कि यह पुरी तरह से फर्जी खबर है।

Google ने नहीं भेजी Emergency Warning 

Google ने इस मैसेज को फर्जी बताते हुए कहा कि उसने अपने Gmail यूजर्स को कोई भी Emergency Warning नहीं भेजी है, और न ही किसी भी तरह का अलर्ट भेजा है। यह खबर महज एक फेक रिपोर्ट और अफवाह थी, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर करके गलत तरीक से फैलाया गया है। Google ने आगे यह भी कहा कि उनके नेटवर्क और सिक्योरिटी सिस्टम पूरी तरह सेफ हैं और किसी भी तरह का खतरा नहीं है।

क्यों फैली यह अफवाह?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें