अचानक जब आपका फोन खो जाए तो आप परेशान होने के अलावा क्या करेंगे! फोन चोरी होने से ना सिर्फ खर्च बढ़ता है बल्कि उसमें मौजूद आपकी जानकारी और डेटा का भी खतरा रहता है। ऐसे में जरूरी है कि आप तुरंत सही कदम उठाएं ताकि आपका फोन वापस मिल सके या कम से कम आपका डेटा सुरक्षित रहे।