Get App

कैसे चोरी किया गया अपना फोन दोबारा हासिल कर सकते हैं!

चोरी या खोए हुए फोन को जल्द से जल्द ब्लॉक करना और ट्रैक करना आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इससे न केवल आपका नुकसान कम होगा, बल्कि अपराधियों को भी सजा दिलाने में मदद मिलेगी

Ankita Pandeyअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 6:41 PM
कैसे चोरी किया गया अपना फोन दोबारा हासिल कर सकते हैं!
फोन चोरी होने से ना सिर्फ खर्च बढ़ता है बल्कि उसमें मौजूद आपकी जानकारी और डेटा का भी खतरा रहता है (Photo Credit: Canva)

अचानक जब आपका फोन खो जाए तो आप परेशान होने के अलावा क्या करेंगे! फोन चोरी होने से ना सिर्फ खर्च बढ़ता है बल्कि उसमें मौजूद आपकी जानकारी और डेटा का भी खतरा रहता है। ऐसे में जरूरी है कि आप तुरंत सही कदम उठाएं ताकि आपका फोन वापस मिल सके या कम से कम आपका डेटा सुरक्षित रहे।

1. तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं

फोन चोरी या खोने पर सबसे पहला कदम है नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर एफआईआर (First Information Report) दर्ज कराना। आप ऑनलाइन भी FIR दर्ज करा सकते हैं। शिकायत दर्ज कराने के बाद आपको एक कंप्लेंट नंबर मिलेगा, जो आगे की कार्रवाई में मदद करेगा।

2. CEIR पोर्टल पर फोन ब्लॉक करें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें