Lava Bold N1 5G: अगर आप लो बजट में स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Lava ने आज यानी 5 सितंबर को अपना नया स्मार्टफोन Lava Bold N1 5G लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक, ये फोन सभी इंडियन 5G नेटवर्क्स को सपोर्ट करता है, जिनमें Airtel और Jio जैसे पॉपुलर टेलीकॉम प्रोवाइडर्स शामिल हैं। इस फोन में 6.75-इंच स्क्रीन, 5000mAh की बैटरी और 13MP का AI डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। अब आइए फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते हैं।