Get App

Lava Shark 2 4G भारत में जल्द होगा लॉन्च, दमदार प्रोसेसर के साथ मिल सकते हैं बेहतरीन फीचर्स

Lava जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Lava Shark 2 4G लॉन्च कर सकती है। भले ही कंपनी ने इस फोन को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट न जारी किया हो, लेकिन एक पॉपुलर बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर इसके मॉडल नंबर को देखा गया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 9:07 AM
Lava Shark 2 4G भारत में जल्द होगा लॉन्च, दमदार प्रोसेसर के साथ मिल सकते हैं बेहतरीन फीचर्स
Lava Shark 2 4G भारत में जल्द होगा लॉन्च

Lava जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Lava Shark 2 4G लॉन्च कर सकती है। भले ही कंपनी ने इस फोन को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट न जारी किया हो, लेकिन एक पॉपुलर बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर इसके मॉडल नंबर को देखा गया है। इस लिस्टिंग के जरिए डिवाइस के प्रोसेसर, RAM और ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी जरूरी जानकारियां सामने आई हैं। बता दें कि फर्स्ट जेनरेशन Lava Shark इसी साल मार्च में Unisoc T606 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था और इसके बाद मई में Unisoc T765 प्रोसेसर से लैस 5G वेरिएंट को भी पेश किया गया था। अब माना जा रहा है कि कंपनी इसकी सीरीज में एक और बजट-फ्रेंडली 4G मॉडल जोड़ने की तैयारी में है।

Lava Shark 2 4G कब हो सकती है लॉन्च?

Passionategeekz की एक रिपोर्ट के अनुसार, Lava शार्क 2 4G जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये हैंडसेट IMEI डेटाबेस पर मॉडल नंबर LZX420 के साथ देखा गया है। इस लिस्टिंग से स्मार्टफोन का नाम भी कन्फर्म होता है।

Lava LZX420 को Geekbench डेटाबेस पर भी देखा गया है। इसे ums9230_6h10 कोडनेम वाले ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ लिस्ट किया गया है। यह Unisoc T606 SoC से जुड़ा है यानी ये वहीं चिप है जो मौजूदा Lava Shark मॉडल में भी मौजूद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें