Lava जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Lava Shark 2 4G लॉन्च कर सकती है। भले ही कंपनी ने इस फोन को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट न जारी किया हो, लेकिन एक पॉपुलर बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर इसके मॉडल नंबर को देखा गया है। इस लिस्टिंग के जरिए डिवाइस के प्रोसेसर, RAM और ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी जरूरी जानकारियां सामने आई हैं। बता दें कि फर्स्ट जेनरेशन Lava Shark इसी साल मार्च में Unisoc T606 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था और इसके बाद मई में Unisoc T765 प्रोसेसर से लैस 5G वेरिएंट को भी पेश किया गया था। अब माना जा रहा है कि कंपनी इसकी सीरीज में एक और बजट-फ्रेंडली 4G मॉडल जोड़ने की तैयारी में है।