Get App

MeitY ने गूगल प्ले स्टोर से 3,000 से अधिक ऐप्स हटाने के दिए थे आदेश, भारत-पाक बॉर्डर पर तनाव के बीच सरकार ने उठाया था बड़ा कदम

MeitY: इन आदेशों में कई तरह के ऐप्स शामिल थे, जिनमें वीपीएन सेवाएं, इस्लामिक धार्मिक ऐप्स, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, भाषा उपकरण, एआई-संचालित जनरेटर और यहां तक कि कैलकुलेटर और वॉलपेपर जैसे सामान्य उपयोगिता वाले एप्लिकेशन भी शामिल थे।

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 4:58 PM
MeitY ने गूगल प्ले स्टोर से 3,000 से अधिक ऐप्स हटाने के दिए थे आदेश, भारत-पाक बॉर्डर पर तनाव के बीच सरकार ने उठाया था बड़ा कदम
इनमें से बड़ी संख्या में ऐप्स पाकिस्तान से थे, जबकि अन्य दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों के डेवलपर्स से जुड़े थे

भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए गूगल को 29 अप्रैल से 15 मई, 2025 के बीच तीन आदेश जारी कर 3,000 से अधिक ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाने का निर्देश दिया था। इन आदेशों का खुलासा अगस्त में कुछ समय के लिए लूमैन डेटाबेस पर हुआ था, लेकिन बाद में इन्हें सार्वजनिक रूप से हटा दिया गया।

किन ऐप्स को निशाना बनाया गया और वे कहां से थे?

इन आदेशों में कई तरह के ऐप्स शामिल थे, जिनमें वीपीएन सेवाएं, इस्लामिक धार्मिक ऐप्स, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, भाषा उपकरण, एआई-संचालित जनरेटर और यहां तक कि कैलकुलेटर और वॉलपेपर जैसे सामान्य उपयोगिता वाले एप्लिकेशन भी शामिल थे। मनीकंट्रोल द्वारा किए गए एक विश्लेषण से पता चला है कि इनमें से बड़ी संख्या में ऐप्स पाकिस्तान से थे, जबकि अन्य दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों के डेवलपर्स से जुड़े थे।

किस आधार पर दिए गए थे आदेश?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें