भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए गूगल को 29 अप्रैल से 15 मई, 2025 के बीच तीन आदेश जारी कर 3,000 से अधिक ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाने का निर्देश दिया था। इन आदेशों का खुलासा अगस्त में कुछ समय के लिए लूमैन डेटाबेस पर हुआ था, लेकिन बाद में इन्हें सार्वजनिक रूप से हटा दिया गया।