Meta wristband : Meta ने एक नई टेक्नोलॉजी पेश की है जो आपके डिवाइस को कंट्रोल करने का तरीका पूरी तरह बदल देगी। नेचर जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा ने एक ऐसा रिस्टबैंड (कलाई पर पहनने वाला बैंड) बनाया है जो इंसान की मांसपेशियों से आने वाले इलेक्ट्रिकल सिग्नल्स को समझ सकता है और उसी के जरिए स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य डिवाइस कंट्रोल किए जा सकते हैं।