Get App

Smartphone Cleaning Tips: अब मिट्टी से चमकाएं अपने स्मार्टफोन का स्पीकर और चार्जिंग पोर्ट, जानें आसान ट्रिक

Smartphone Cleaning Tips: अक्सर आपने सुना होगा कि मिट्टी या धूल के कारण हमारे स्मार्टफोन जल्दी गंदे हो जाते हैं और कई बार तो स्पीकर, ईयरपीस या चार्जिंग पोर्ट ठीक से काम करना ही बंद कर देते हैं। लेकिन सोचिए अगर यही मिट्टी आपके फोन को फिर से नया जैसा बना दे तो?

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 16, 2025 पर 2:05 PM
Smartphone Cleaning Tips: अब मिट्टी से चमकाएं अपने स्मार्टफोन का स्पीकर और चार्जिंग पोर्ट, जानें आसान ट्रिक
अब मिट्टी से चमकाएं अपने स्मार्टफोन का स्पीकर और चार्जिंग पोर्ट, जानें आसान ट्रिक

Smartphone Cleaning Tips: अक्सर आपने सुना होगा कि मिट्टी या धूल के कारण हमारे स्मार्टफोन जल्दी गंदे हो जाते हैं और कई बार तो स्पीकर, ईयरपीस या चार्जिंग पोर्ट ठीक से काम करना ही बंद कर देते हैं। लेकिन सोचिए अगर यही मिट्टी आपके फोन को फिर से नया जैसा बना दे तो? जी हां, बाजार में एक खास तरह की क्लीनिंग पुट्टी आती है, जो दिखने में मिट्टी जैसी लगती है लेकिन काम करती है आपके फोन के लिए क्लीनर की तरह।

क्या है क्लीनिंग पुट्टी?

क्लीनिंग पुट्टी दरअसल मिट्टी और रबर जैसी सामग्री का मिश्रण होती है, जो बेहद लचीली और हल्की चिपचिपी होती है। यह आसानी से किसी भी आकार में ढल जाती है और फोन के उन हिस्सों तक पहुंच जाती है, जहाँ सामान्य तौर पर सफाई करना मुश्किल होता है।

किन जगहों पर काम आती है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें