Smartphone Cleaning Tips: अक्सर आपने सुना होगा कि मिट्टी या धूल के कारण हमारे स्मार्टफोन जल्दी गंदे हो जाते हैं और कई बार तो स्पीकर, ईयरपीस या चार्जिंग पोर्ट ठीक से काम करना ही बंद कर देते हैं। लेकिन सोचिए अगर यही मिट्टी आपके फोन को फिर से नया जैसा बना दे तो? जी हां, बाजार में एक खास तरह की क्लीनिंग पुट्टी आती है, जो दिखने में मिट्टी जैसी लगती है लेकिन काम करती है आपके फोन के लिए क्लीनर की तरह।