Get App

Samsung Galaxy A17 5G भारत में लॉन्च, 5000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे AI फीचर्स, जानें कीमत

Samsung Galaxy A17 5G Launch: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं वो किफायती बजट में तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Samsung ने भारत में Galaxy A17 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन में Super AMOLED डिस्प्ले और Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 10:18 AM
Samsung Galaxy A17 5G भारत में लॉन्च, 5000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे AI फीचर्स, जानें कीमत
Samsung Galaxy A17 5G भारत में लॉन्च, 5000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे AI फीचर्स

Samsung Galaxy A17 5G Launch: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं वो किफायती बजट में तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Samsung ने भारत में Galaxy A17 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन में Super AMOLED डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा, Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन AI फीचर से लैस होगा। अब आइए जानते हैं Samsung के लेटेस्ट स्मार्टफोन और फीचर्स के बारे में डिटेल में।

Galaxy A17 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • Samsung Galaxy A17 में 6.7-inch का FullHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिस पर Gorilla Glass Victus की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग स्मूद रहती है।
  • इस फोन में AI फीचर्स दिए गए हैं, जैसे- Circle to Search, Gemini Live और ऑन-डिवाइस वॉइसमेल का सपोर्ट। इसके अलावा, फोन में 5000mAh की बैटरी और 25-वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। Samsung के इस फोन में कंपनी का Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह फोन Android15 पर बेस्ड कंपनी के कस्टम यूजर इंटरफेस One UI 7 पर रन करता है।
  • Samsung Galaxy A17 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमर मिलता है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 5MP का अल्ट्रावाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें