Get App

X Down: फिर ठप हुआ एक्स, हफ्ते में दूसरी बार थमी प्लेटफॉर्म की रफ्तार...लाखों यूजर्स परेशान

आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट 'डाउनडिटेक्टर' (DownDetector) के अनुसार, यूजर्स ने शिकायत की है कि वे न तो नए पोस्ट देख पा रहे हैं और न ही अपनी फीड को रिफ्रेश कर पा रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 16, 2026 पर 11:13 PM
X Down: फिर ठप हुआ एक्स, हफ्ते में दूसरी बार थमी प्लेटफॉर्म की रफ्तार...लाखों यूजर्स परेशान
X Down : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (इसे पहले ट्विटर कहा जाता था) भारत में काम नहीं कर रहा है

दुनिया के बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बार फिर बड़ा तकनीकी संकट देखने को मिला है। ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार डाउन हो गया। शुक्रवार रात हजारों यूजर्स अचानक एक्स का इस्तेमाल नहीं कर पाए। करीब दो घंटे बाद भी इस तकनीकी समस्या को ठीक नहीं किया जा सका है।

सामने आ रही है ये परेशानी 

आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट 'डाउनडिटेक्टर' (DownDetector) के अनुसार, यूजर्स ने शिकायत की है कि वे न तो नए पोस्ट देख पा रहे हैं और न ही अपनी फीड को रिफ्रेश कर पा रहे हैं। भारतीय समय के अनुसार रात करीब 8:30 बजे कई यूजर्स ने X पर लॉग-इन करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सामान्य फीड की जगह खाली स्क्रीन दिखाई दी। कई लोग अपने अकाउंट में लॉग-इन ही नहीं कर पाए। वहीं कुछ यूज़र्स लॉग-इन तो हो गए, लेकिन उन्हें कोई भी पोस्ट नजर नहीं आई। देखते ही देखते यह तकनीकी दिक्कत दुनियाभर में फैल गई। इसके बाद अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग एक्स के डाउन होने की बात करने लगे और अपनी परेशानी शेयर करने लगे।

हफ्ते में दूसरी बार डाउन हुआ एक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें