Thomson QLED Smart TV: अगर आप अपने घर के लिए बड़ी स्क्रीन वाली टीवी की तलाश में हैं, जो आपको बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी, सिनेमा हॉल जैसा माहौल और जबरदस्त साउंड भी दें तो यह आर्टिकल आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, Thomson ने भारत में दो नए QLED Smart TV लॉन्च किए हैं- पहला 50-इंच मॉडल जिसकी कीमत 19,999 रुपये है और दूसरा 55-इंच मॉडल जिसकी कीमत 25,999 रुपये है। ये टेलीविजन JioTele OS पर चलते हैं और Flipkart Big Billion Days Sale में एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध होंगे, जिसकी शुरुआत 23 सितंबर से होगी। ये लॉन्च Thomson के JioTele OS पोर्टफोलियो के विस्तार का हिस्सा है। Jio द्वारा डेवलप किया गया ये ऑपरेटिंग सिस्टम पहले से Thomson के टीवी मॉडलों में इंटीग्रेट किया गया है और इसकी काफी डिमांड रही है। अब आइए इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।