Get App

Thomson ने लॉन्च किया 50 और 55-इंच का QLED TV, Jio के ऑपरेटिंग सिस्टम पर करेगा रन, कीमत ₹19,999 से शुरू

Thomson QLED Smart TV: अगर आप अपने घर के लिए बड़ी स्क्रीन वाली टीवी की तलाश में हैं, जो आपको बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी, सिनेमा हॉल जैसा माहौल और जबरदस्त साउंड भी दें तो यह आर्टिकल आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, Thomson ने भारत में दो नए QLED Smart TV लॉन्च किए हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 9:51 AM
Thomson ने लॉन्च किया 50 और 55-इंच का QLED TV, Jio के ऑपरेटिंग सिस्टम पर करेगा रन, कीमत ₹19,999 से शुरू
Thomson ने लॉन्च किया 50 और 55-इंच का QLED TV

Thomson QLED Smart TV: अगर आप अपने घर के लिए बड़ी स्क्रीन वाली टीवी की तलाश में हैं, जो आपको बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी, सिनेमा हॉल जैसा माहौल और जबरदस्त साउंड भी दें तो यह आर्टिकल आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, Thomson ने भारत में दो नए QLED Smart TV लॉन्च किए हैं- पहला 50-इंच मॉडल जिसकी कीमत 19,999 रुपये है और दूसरा 55-इंच मॉडल जिसकी कीमत 25,999 रुपये है। ये टेलीविजन JioTele OS पर चलते हैं और Flipkart Big Billion Days Sale में एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध होंगे, जिसकी शुरुआत 23 सितंबर से होगी। ये लॉन्च Thomson के JioTele OS पोर्टफोलियो के विस्तार का हिस्सा है। Jio द्वारा डेवलप किया गया ये ऑपरेटिंग सिस्टम पहले से Thomson के टीवी मॉडलों में इंटीग्रेट किया गया है और इसकी काफी डिमांड रही है। अब आइए इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

स्पेसिफिकेशन

Thomson के दोनों लेटेस्ट स्मार्ट टीवी 50-inch और 55-inch स्क्रीन साइज में QLED 4K डिस्प्ले दिया गया है, जो 450 nits की ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट और स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है। इसमें आपको बेजल लेस डिजाइन मिलेगा। दोनों ही टीवी मॉडल्स 48W के साउंड आउटपुट के साथ आते हैं।

इसमें Dolby Digital Plus, 2GB RAM और 8GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। Smart TV में Amlogic प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। ये टीवी JioTele OS पर काम करते हैं। इनमें Hellojio वॉयस असिस्टेंट मिलता है, जो 10 भारतीय भाषाओं में काम करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें