Get App

अब कोई नहीं पढ़ पाएगा आपका WhatsApp चैट, 100% रहेगा सेफ, जानें सीक्रेट ट्रिक

अगर आप चाहते हैं कि आपके प्राइवेट चैट्स पूरी तरह से सेफ रहें, तो आप WhatsApp चैट्स से जुड़े जरूरी सिक्योरिटी फीचर्स को ऑन कर सकते हैं। मान कर चलें कि इससे आपके WhatsApp की सुरक्षा Z+ लेवल की हो जाएगी। चलिए इन सेटिंग्स के बारे में डिटेल में जानते हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 25, 2025 पर 5:42 PM
अब कोई नहीं पढ़ पाएगा आपका WhatsApp चैट, 100% रहेगा सेफ, जानें सीक्रेट ट्रिक
अब कोई नहीं पढ़ पाएगा आपका WhatsApp चैट, 100% रहेगा सेफ, जानें सीक्रेट ट्रिक

अगर आप WhatsApp पर अपनी चैटिंग्स की प्राइवेसी को लेकर चिंता में रहते हैं कि कहीं आपके चैट्स को कोई दूसरा व्यक्ति ने पढ़ ले, तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। दरअसल, जिस तरह से WhatsApp ने अपनी ऐप में यह व्यवस्था की है कि भेजे गए मैसेजेस आपके और रिसीव करने वाले के बीच ही रहें, उसी तरह से उसने कुछ ऐसे फीचर्स भी दिए हैं जिससे ऐप के बाहर भी कोई आपके मैसेजेस को पढ़ न पाए। अगर आप चाहते हैं कि आपके प्राइवेट चैट्स पूरी तरह से सेफ रहें, तो आप WhatsApp चैट्स से जुड़े जरूरी सिक्योरिटी फीचर्स को ऑन कर सकते हैं। मान कर चलें कि इससे आपके WhatsApp की सुरक्षा Z+ लेवल की हो जाएगी। चलिए इन सेटिंग्स के बारे में डिटेल में जानते हैं।

पहले करें ऐप लॉक

अगर आप नहीं चाहते की आपका कोई प्राइवेट चैट WhatsApp पर पढ़े तो इसके लिए सबसे पहले ऐप लॉक फीचर को ऑन करन होगा। यह आपकी चैट्स को पूरी तरह सुरक्षित रखता है। मतलब एक तरह से कहें तो यह सुरक्षा की पहली लेयर की तरह काम करता है। अगर आपकी गैर मौजूदगी में कोई आपकी चैट्स पढ़ने के लिए ऐप खोलता है तो उससे पासवर्ड मांगता है, जो पिन, फिंगर प्रिंट, फेस अनलॉक के रूप में हो सकता है। इस ऑप्शन को आप WhatsApp की सेटिंग्स>प्राइवेसी> में जाकर इनेबल कर सकते हैं। इसे ऑन करने पर यह आपको एक बार अपना फेस, फिंगरप्रिंट या फोन का पासकोड कंफर्म करने के लिए कहेगा। इसके बाद आप चुन सकते हैं कि आप WhatsApp को बंद के तुरंत बाद लॉक करना चाहते हैं या कुछ देर बाद।

चैट्स की सुरक्षा का दूसरा लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें