Get App

Google Android Sideloading: साइडलोडिंग ऐप्स अब होंगे ज्यादा सुरक्षित? Android पर नई सिक्योरिटी लेयर लाने की तैयारी में गूगल

Google Android Sideloading: Google Android डिवाइस पर ऐप्स को साइडलोड करने से रोकने के लिए कई प्रयास कर रहा है और खबरों के मुताबिक कंपनी एक और बदलाव लाने की तैयारी में है जो यूजर्स के लिए एक नई सेफ्टी लेयर का काम कर सकता है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jan 20, 2026 पर 2:21 PM
Google Android Sideloading: साइडलोडिंग ऐप्स अब होंगे ज्यादा सुरक्षित? Android पर नई सिक्योरिटी लेयर लाने की तैयारी में गूगल
साइडलोडिंग ऐप्स अब होंगे ज्यादा सुरक्षित? Android पर नई सिक्योरिटी लेयर लाने की तैयारी में गूगल

Google Android Sideloading: Google Android डिवाइस पर ऐप्स को साइडलोड करने से रोकने के लिए कई प्रयास कर रहा है और खबरों के मुताबिक कंपनी एक और बदलाव लाने की तैयारी में है जो यूजर्स के लिए एक नई सेफ्टी लेयर का काम कर सकता है। Google पहले से ही Android यूजर्स को Play Store के अलावा किसी दूसरे प्लेटफॉर्म से ऐप्स इंस्टॉल करने के नुकसान के बारे में चेतावनी दे रहा है और जल्द ही यह एक नया तरीका पेश कर सकता है जिससे पता चल सके कि आप जो ऐप डाउनलोड कर रहे हैं वह किसी भरोसेमंद सोर्स से आ रहा है या नहीं।

Android Authority की रिपोर्ट में Play Store के नए बीटा कोड स्ट्रिंग्स का पता चला है, जिसमें दावा किया गया है कि Google इंटरनेट की मदद से यह जांच करेगा कि साइडलोड किए जा रहे ऐप का डेवलपर असली है या नहीं। इससे यूज़र्स को फर्जी या खतरनाक ऐप्स से बचाने में मदद मिलेगी।

ऐप साइडलोडिंग को सुरक्षित बनाने का Google का मिशन

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Play Store में एक नया विकल्प होगा जिसके जरिए ऐप डेवलपर की पहचान की जाएगी। इसके लिए एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी और यदि आपके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, तो Play Store पर यह मैसेज दिखेगा- “No internet, can’t verify app developer"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें