एयर इंडिया ने हाल ही में अपने यात्रियों के लिए ‘नमस्ते वर्ल्ड’ नामक प्रमोशनल सेल की शुरुआत की है, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों दोनों पर आकर्षक छूट प्रदान करता है। इस ऑफर के तहत घरेलू फ्लाइट्स के एकतरफा टिकट मात्र ₹1,499 से शुरू हो रहे हैं, जिससे देश के अलग-अलग शहरों में सस्ती और सुविधाजनक यात्रा संभव हो सकेगी। वहीं, अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए राउंड-ट्रिप टिकट ₹12,310 से उपलब्ध हैं, जो विदेश यात्रा को और भी किफायती बनाते हैं। ये प्रमोशनल ऑफर 15 अगस्त 2025 तक बुकिंग के लिए खुला रहेगा और टिकट मार्च 2026 तक यात्रा के लिए वैध होंगे।