Get App

तुर्किये-अजरबैजान को भारी पड़ रहा 'भारत' का विरोध; बॉयकॉट ट्रेंड ने पकड़ा जोर, MakeMyTrip पर 250% बढ़ा ट्रिप कैंसलेशन 

तुर्किये और अजरबैजान के खिलाफ सोशल मीडिया पर शुरू हुए बॉयकाट कैंपेन का असर अब ट्रैवल सेक्टर में दिख रहा है। MakeMyTrip पर इन देशों की बुकिंग्स में 60% गिरावट और कैंसलेशन में 250% उछाल आया है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 14, 2025 पर 11:44 PM
तुर्किये-अजरबैजान को भारी पड़ रहा 'भारत' का विरोध; बॉयकॉट ट्रेंड ने पकड़ा जोर, MakeMyTrip पर 250% बढ़ा ट्रिप कैंसलेशन 
तुर्किये और अजरबैजान ने भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' की आलोचना की थी।

तुर्किये और अजरबैजान की ट्रिप बुक करने वाले बहुत-से यात्री अब अपने ट्रैवल प्लान को कैंसल कर रहे हैं। दरअसल, इन दोनों देशों ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान पाकिस्तान का समर्थन किया था। इससे पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर दोनों देशों के खिलाफ बॉयकाट ट्रेंड शुरू हो गया। इसका बॉयकाट कैंपेन का अब देश की प्रमुख ट्रैवल बुकिंग साइट्स पर साफ नजर आने लगे हैं।

भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग कंपनी MakeMyTrip (MMT) ने 14 मई को जारी बयान में बताया कि पिछले सात दिनों में तुर्किये और अजरबैजान के लिए बुकिंग्स में 60% की गिरावट आई है। वहीं, जबकि कैंसलेशन (cancellations) में 250% का उछाल देखा गया है।

MakeMyTrip ने क्या कहा?

MakeMyTrip ने कहा, "भारतीय यात्रियों ने पिछले हफ्ते से तुर्किये और अजरबैजान के खिलाफ कड़ा आक्रोश दिखाया है। हम देश और अपने सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान के साथ इस भावना का समर्थन करते हैं। हमने तुर्किये और अजरबैजान के लिए सभी प्रचार अभियानों और छूट ऑफर्स को बंद कर दिया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें