Get App

इन देशों में घुमने के साथ हो जाएंगे मालामाल, एक रुपया है 300 के करीब!

कई लोग विदेश घूमना चाहते हैं लेकिन बजट की वजह से रुक जाते हैं। हालांकि दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां भारतीय रुपये की कीमत ज्यादा है, जिससे वहां घूमना और खरीदारी करना सस्ता पड़ता है ऐसे देशों में आप कम पैसों में भी अच्छी यात्रा और शॉपिंग का आनंद ले सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 13, 2025 पर 4:46 PM
इन देशों में घुमने के साथ हो जाएंगे मालामाल, एक रुपया है 300 के करीब!
दुनिया में कई ऐसे खूबसूरत देश हैं जहां भारतीय रुपया ज्यादा मूल्य रखता है

हर व्यक्ति का देश के बाहर जा कर घूमने का सपना होता है, लेकिन हम बजट का सोच कर पीछे हट जाते हैं। क्या आपको पता है कि दुनिया में कई ऐसे खूबसूरत देश हैं जहां भारतीय रुपया ज्यादा मूल्य रखता है। जब भी आप विदेश यात्रा पर जाते हैं, तो वहां चीजें सस्ती लगेंगी या महंगी, यह इस बात पर निर्भर करता है कि उस देश में भारतीय रुपये की कीमत कितनी है।

आमतौर पर हम रुपये की तुलना डॉलर से करते हैं और रोज सोचते हैं कि रुपया कमजोर है, लेकिन असल में कई देशों में इसकी कीमत काफी ज्यादा है। यहां हम आपको ऐसे कई देशों के बारे में बता रहे हैं जहां आप लेकर भी आप अच्छी यात्रा और शॉपिंग का मजा ले सकते हैं।

कोस्टा रिका

कोस्टा रिका एक खूबसूरत ट्रॉपिकल देश है जिसे जरूर देखा जाना चाहिए। यहां की जैव विविधता बेहद समृद्ध है और यह जगह नेचर लवर के लिए किसी जन्नत से कम नहीं। खास बात ये है कि यहां घूमना काफी बजट फ्रेंडली भी है। यहां पर भारत का 1 रुपया करीब 6.20 कोलोन के बराबर है, जिससे भारतीय पर्यटकों के लिए यह और भी किफायती बन जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें