Get App

इस वीकेंड इन जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान, दिल्ली-एनसीआर से हैं बस इतने किलोमीटर दूर

अगर आप इस वीकेंड घूमने का सोच रहे हैं तो नोएडा से ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है। अक्सर लोग थकान मिटाने के लिए हिल स्टेशन जाना चाहते हैं, लेकिन बरसात में पहाड़ों की यात्रा से बचते हैं। ऐसे में नोएडा से 150 किलोमीटर के अंदर ही कई बेहतरीन जगहें हैं, जहां आप घूमने का मजा ले सकते हैं

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 7:20 PM
इस वीकेंड इन जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान, दिल्ली-एनसीआर से हैं बस इतने किलोमीटर दूर
इस वीकेंड के नोएडा के पास इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान

अगर आप इस वीकेंड कही बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है। नोएडा से अक्सर वीकेंड पर काम की थकान मिटाने के लिए लोग हिल स्टेशन जाने का सोचते हैं। लेकिन इस समय बारिश की वजह से कई लोग पहाड़ों की यात्रा से बचते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि नोएडा के पास ही में कई ऐसी जगहें हैं जहां पर आप इस वीकेंड घूम सकते हैं। नोएडा से 150 किलोमीटर के अंदर ही परिवार संग घूमने और आराम करने के लिए कई बेहतरीन वीकेंड डेस्टिनेशन मौजूद हैं। यहां आप आराम से दो दिन में घूम कर वापस आ सकते हैं।

ओखला बर्ड सैंक्चुअरी

ओखला बर्ड सैंक्चुअरी नोएडा से करीब 14 किलोमीटर दूर यमुना नदी के किनारे स्थित है। यहां की हरियाली और शांत माहौल इसे खास बनाते हैं। ये जगह 300 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियों का घर है, जिनमें प्रवासी फ्लेमिंगो और गुल भी शामिल हैं। इस वीकेंड आप यहां पर यात्रा कर सकते हैं।

मथुरा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें