Get App

Cruise Destinations: पहली बार समुद्री सफर प्लान करने वालों के लिए तैयार है पूरी लिस्ट, ऐसे करें प्लान अपना पहला क्रूज एक्सपीरियंस

Cruise Destinations: भारतीयों के लिए क्रूज यात्रा अब ज्यादा किफायती और आसान हो गई है। अब वीजा, बुकिंग और खर्च जैसे झंझट कम हैं और हर बजट के लिए विकल्प मौजूद हैं। डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स पर बढ़ती सुविधाओं के साथ, पहली बार क्रूज करने वालों के लिए यह साल नए अनुभवों और आरामदायक सफर का शानदार मौका है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 7:20 PM
Cruise Destinations: पहली बार समुद्री सफर प्लान करने वालों के लिए तैयार है पूरी लिस्ट, ऐसे करें प्लान अपना पहला क्रूज एक्सपीरियंस

2025 में पहली बार क्रूज ट्रैवल का प्लान बना रहे भारतीय यात्रियों के लिए यह साल बेहद खास होने जा रहा है। अब क्रूज केवल अमीरों के लिए नहीं, बल्कि आम परिवारों और युवा ट्रैवलर्स के लिए भी एक किफायती और रोमांचक विकल्प बन चुका है। भारत में घरेलू ऑप्शन बढ़ रहे हैं और इंटरनेशनल रूट्स तक पहुंच आसान हो रही है। अब समुद्र की लहरों पर नई मंजिल पाने का सपना साकार हो सकता है।

क्या है क्रूज ट्रैवलिंग का नया ट्रेंड?

दैनिक जिन्दगी से ब्रेक लेना हो या परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना है तो क्रूज पर यात्रा अब ट्रैवलर्स का नया फेवरेट स्पॉट है। क्रूज पैकेज में होटल, भोजन, एंटरटेनमेंट और सफर सब कुछ एक साथ जुड़ा होता है। मतलब आपको हर रात पैकिंग करने या अलग-अलग होटल ढूंढने की फिक्र नहीं। जहाज पर ही हर दिन नई मंज़िल, नए अनुभव मिलेंगे।

घरेलू या इंटरनेशनल: कौन सा क्रूज चुनें?

पहली बार क्रूज करने वालों के लिए मुंबई–गोवा–लक्षद्वीप या चेन्नई–श्रीलंका जैसे डोमेस्टिक रूट आदर्श हैं। ये कम बजट में फैमिली या फ्रेंड्स के साथ शॉर्ट ट्रिप्स के लिए परफेक्ट हैं। यहां वीजा जैसी चीजों के लिए भी परेशानी नहीं होती। इंटरनेशनल क्रूज का अनुभव चाहिए तो सिंगापुर–फुकेत, दुबई–अबुधाबी, या मेडिटरेनियन रूट्स चुन सकते हैं। इन रूट्स पर क्लोज्ड-लूप सिस्टम से वीजा और कागजी कार्यवाही आसान हो जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें