2025 में पहली बार क्रूज ट्रैवल का प्लान बना रहे भारतीय यात्रियों के लिए यह साल बेहद खास होने जा रहा है। अब क्रूज केवल अमीरों के लिए नहीं, बल्कि आम परिवारों और युवा ट्रैवलर्स के लिए भी एक किफायती और रोमांचक विकल्प बन चुका है। भारत में घरेलू ऑप्शन बढ़ रहे हैं और इंटरनेशनल रूट्स तक पहुंच आसान हो रही है। अब समुद्र की लहरों पर नई मंजिल पाने का सपना साकार हो सकता है।