Get App

Ladakh Trip: लद्दाख घूमने का बना रहे हैं प्लान, पैंगोंग झील और खारदुंग ला के अलावा इन जगहों का भी एक बार जरूर करें दिदार

Ladakh Trip: लद्दाख उत्तर भारत का एक शांत और खूबसूरत पहाड़ी क्षेत्र है जो अपनी मशहूर जगहों के अलावा कुछ अनजाने और शांत स्थानों के लिए भी जाना जाता है। आइए जानते हैं लद्दाख के कुछ शांत और खूबसूरत जगहों के बारे में

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 01, 2025 पर 6:16 PM
Ladakh Trip: लद्दाख घूमने का बना रहे हैं प्लान, पैंगोंग झील और खारदुंग ला के अलावा इन जगहों का भी एक बार जरूर करें दिदार
ये जगहें किसी भी सफर को एक अलग ही अनुभव में बदल सकती हैं (Photo Credit: Canva)

भारत के उत्तर में स्थित लद्दाख एक बेहद खूबसूरत और शांत पहाड़ी इलाका है। हिमालय की गोद में बसे लद्दाख में कई ऐसी जगहें है जहां पर एक बार जाने के बाद वहां से लौटने का मन नहीं करता है। अधिकतर लोग केवल मशहूर जगहों जैसे पैंगोंग झील और खारदुंग ला तक घूम कर वापस आ जाते हैं। लेकिन लद्दाख की असली खूबसूरती उन शांत और अनजाने कोनों में छुपी है, जहां बहुत कम लोग पहुंच पाते हैं।

लद्दाख के कुछ ऐसे खास स्थान हैं जो केवल देखने के लिए नहीं, बल्कि वहां की शांति को महसूस किया जा सकता है। ये जगहें किसी भी सफर को एक अलग ही अनुभव में बदल सकती हैं।

तुरतुक गांव

तुरतुक लद्दाख का एक खूबसूरत सीमावर्ती गांव है। कराकोरम की पहाड़ियों के बीच बसे इस गांव की गलियों, खुबानी के पेड़ों और पुराने घरों में अतीत की कहानियां बसी हैं। यहां की संस्कृति में मध्य एशिया की झलक साफ दिखाई देती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें