भारत के उत्तर में स्थित लद्दाख एक बेहद खूबसूरत और शांत पहाड़ी इलाका है। हिमालय की गोद में बसे लद्दाख में कई ऐसी जगहें है जहां पर एक बार जाने के बाद वहां से लौटने का मन नहीं करता है। अधिकतर लोग केवल मशहूर जगहों जैसे पैंगोंग झील और खारदुंग ला तक घूम कर वापस आ जाते हैं। लेकिन लद्दाख की असली खूबसूरती उन शांत और अनजाने कोनों में छुपी है, जहां बहुत कम लोग पहुंच पाते हैं।