देश में कोविड-19 के 769 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 6,133 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, उसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली का स्थान है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों में 753 मरीज ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं।